खटीमा: प्रदेश में फिर से कोरोना की लहर आई है. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. सरकार राज्य के हर व्यक्ति को इसके बचाव के लिए टीका लगाना चाहती है. मुस्लिम समाज के लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए मस्जिद में टीकाकरण केंद्र खोला गया है.
मस्जिद में खोला टीकाकरण केंद्र
खटीमा की नूरी मस्जिद में टीकाकरण केंद्र खोला गया है. मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना इरफान उल हक को पहला टीका लगाया गया. गुरुवार को खटीमा में 883 लोगों को पहला टीका लगाया गया. 13 लोगों को दूसरा टीका लगाया गया है.
गुरुद्वारे में भी लगेगा टीका
वहीं खटीमा में इसके साथ ही टेढ़ाघाट और गुरुद्वारे में भी टीकाकरण केंद्र खोला गया है. इस मौके पर एसडीएम निर्मला बिष्ट ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि 45 आयु वर्ग से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जाए.
ये भी पढ़िए: गुरुवार को मिले 787 नए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत
गुरुवार को प्रदेश में मिले 787 कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड में गुरुवार को 787 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. तो वहीं, तीन लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 5,042 पहुंच गई है.
गुरुवार को देहरादून में 239, हरिद्वार में 277, नैनीताल में 132 और उधम सिंह नगर 34 कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,05,498 पहुंच गई है. जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1744 पहुंच गया है. प्रदेश में रिकवरी रेट 91.94% पहुंच गया है.