खटीमा: जनपद के सितारगंज ब्लॉक के बिज्टी गांव में कोरोना संदिग्ध मिलने से हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग कोरोना संदिग्ध के घर पहुंची. कोरोना संदिग्ध का सैंपल लेकर जांच हेतु लैब में भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है. हांलाकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मनप्रीत कौर को 15 दिनों तक घर में ही रहने की सलाह दी है. गौरतलब है कि युवती कल ही इटली के ग्रीस से अपने गांव लौटी है.
विश्व के कई देशों में फैले कोरोना वायरस के चलते समूचे प्रदेश में भय व असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. वहीं, आज सितारगंज ब्लॉक के बिज्टी गांव में कोरोना संदिग्ध का मामला सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कोरोना संदिग्ध के घर पहुंची. जहां कोरोना संदिग्ध 22 वर्षीय युवती का प्रारंभिक परीक्षण किया गया साथ ही उनका सैंपल लेकर लैब भेजा गया.
वहीं, कोरोना संदिग्ध युवती का स्वास्थ्य परीक्षण करने गई टीम के डॉक्टर अविनाश खन्ना ने बताया कि युवती को 15 दिन तक घर में रहने की सलाह दी गयी है साथ ही उनके घर वालो को स्वास्थ्य विभाग के नंबर उपलब्ध करा दिए गए है. सुबह-शाम हमारे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसकी देख रेख की जाएगी. फिलहाल, युवती में अभी तक किसी प्रकार से भी कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़े: इटली से लाए गए 218 भारतीयों को आईटीबीपी कैंप में भेजा गया
22 वर्षीय युवती इटली के ग्रीस शहर से कल सुबह सितारगंज स्थित अपने घर पहुंची और उसे खांसी-जुकाम की शिकायत थी, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनका परीक्षण किया गया.