रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. अब कोरोना ने उप संभागीय परिवहन रुद्रपुर की दफ्तर में दस्तक दी है. कल देर रात दफ्तर के चालान सेक्शन में कार्यरत एक सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अगले 2 दिनों तक संभागीय परिवहन दफ्तर को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.
वहीं, संक्रमित कर्मचारी को कोविड-19 केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर रही है. इसी के साथ दफ्तर को सैनिटाइज करने की तैयारी भी की जा रही है.
ये भी पढ़े: कोरोना LIVE : 24 घंटों में सामने आए 75,809 नए मामले, 1,133 मौतें
एआरटीओ संदीप सैनी ने बताया की चालान सेक्शन में एक सिपाही कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद दफ्तर को अगले 2 दिनों के लिए बंद किया गया है. सभी कर्मचारियों की सैंपलिंग की जा रही है.