ETV Bharat / state

20 रुपए का पेट्रोल भराने को लेकर विवाद, बाइक सवार ने पंपकर्मी पर ताना तमंचा, देखें वीडियो

रुद्रपुर में मात्र 20 रुपए के पेट्रोल भराने को लेकर गोलीकांड होते होते बच गया. यहां बाइक सवार युवकों ने पेट्रोलकर्मी पर तमंचा तान दिया. मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने उसे बचा लिया. बताया जा रहा है कि मामला फटे नोट को लेकर (Petrol worth 20 Rupees) शुरू हुआ था. अब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 7:00 PM IST

Controversy over filling Petrol
पेट्रोल भराने को लेकर विवाद

रुद्रपुरः डीडी चौक स्थित पेट्रोल पंप पर 20 रुपए का पेट्रोल भराने को लेकर बाइक सवार तीन युवकों और पंपकर्मियों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बाइक सवार युवक ने पेट्रोल पंपकर्मी पर तंमचा तान (Bike Rider Pointed Gun on Petrol Pump worker) दिया. गमीनत रही कि गोली चलाने से पहले उसे रोक दिया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. अब घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच की बात रही है.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात्रि साढ़े 11 बजे बाइक में सवार तीन युवक रुद्रपुर डीडी चौक स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे और बाइक में 20 रुपए का तेल डालने (Petrol worth 20 Rupees) को कहा और पैसे गूगल पे (Google Pay) से देनी की बात कही. जब पंपकर्मी ने तेल भर दिया तो एक युवक दो सौ रुपए का फटा हुआ नोट देने लगा. नोट फटा था तो पंपकर्मी ने पैसे नहीं लिए. जिसको लेकर उनका विवाद (Controversy over filling Petrol) हो गया.

बाइक सवार युवक ने पंपकर्मी पर ताना तमंचा.

ये भी पढ़ेंः खटीमा में पेट्रोल पंपकर्मी से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बनबसा से दबोचा

वहीं, सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार एक व्यक्ति पंपकर्मी से धक्का मुक्की कर रहा है, जबकि दूसरे व्यक्ति ने तमंचा निकाल कर कर्मचारी में तान दिया. इस दौरान आसपास खड़े कर्मचारियों और अन्य लोगों ने पेट्रोल कर्मी को बचाया. अब मामले में पेट्रोल पंप मालिक प्रेम सिंह (Petrol Pump Owner Prem Singh) ने ट्राजिट कैंप थाना पुलिस को तहरीर सौंपी है. एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल (SP City Manoj Kumar Katyal) ने बताया कि रात में पेट्रोल कर्मी पर असलहा तानने का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है.

रुद्रपुरः डीडी चौक स्थित पेट्रोल पंप पर 20 रुपए का पेट्रोल भराने को लेकर बाइक सवार तीन युवकों और पंपकर्मियों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बाइक सवार युवक ने पेट्रोल पंपकर्मी पर तंमचा तान (Bike Rider Pointed Gun on Petrol Pump worker) दिया. गमीनत रही कि गोली चलाने से पहले उसे रोक दिया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. अब घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच की बात रही है.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात्रि साढ़े 11 बजे बाइक में सवार तीन युवक रुद्रपुर डीडी चौक स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे और बाइक में 20 रुपए का तेल डालने (Petrol worth 20 Rupees) को कहा और पैसे गूगल पे (Google Pay) से देनी की बात कही. जब पंपकर्मी ने तेल भर दिया तो एक युवक दो सौ रुपए का फटा हुआ नोट देने लगा. नोट फटा था तो पंपकर्मी ने पैसे नहीं लिए. जिसको लेकर उनका विवाद (Controversy over filling Petrol) हो गया.

बाइक सवार युवक ने पंपकर्मी पर ताना तमंचा.

ये भी पढ़ेंः खटीमा में पेट्रोल पंपकर्मी से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बनबसा से दबोचा

वहीं, सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार एक व्यक्ति पंपकर्मी से धक्का मुक्की कर रहा है, जबकि दूसरे व्यक्ति ने तमंचा निकाल कर कर्मचारी में तान दिया. इस दौरान आसपास खड़े कर्मचारियों और अन्य लोगों ने पेट्रोल कर्मी को बचाया. अब मामले में पेट्रोल पंप मालिक प्रेम सिंह (Petrol Pump Owner Prem Singh) ने ट्राजिट कैंप थाना पुलिस को तहरीर सौंपी है. एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल (SP City Manoj Kumar Katyal) ने बताया कि रात में पेट्रोल कर्मी पर असलहा तानने का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.