काशीपुर: लोकसभा संसद के दौरान सांसद आजम खान द्वारा स्पीकर रमा देवी पर किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर लोगों में रोष है. इसी कड़ी में काशीपुर में हिंदूवादी संगठनों और मातृशक्ति ने आजम खान का पुतला दहन किया. साथ ही उनकी सदस्यता को तत्काल समाप्त करने की भी मांग की.
बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से सपा सांसद आजम खान ने स्पीकर रमा देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद से आजम खान के खिलाफ देशभर में महिलाओं का गुस्सा देखने को मिल रहा है.
आजम खान ने अध्यक्ष के आसन पर बैठीं 69 वर्षीया रमादेवी के रंगरूप पर अभद्र टिप्पणी की थी. उपरोक्त टिप्पणी के बाद रामा देवी ने शालीनता के साथ कहा कि बात करने का यह कोई तरीका नहीं है. इसके बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है.