खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में प्रस्तावित बाईपास को बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एनएचएआई की एक टीम द्वारा जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जा रहा है. यह बाईपास सितारगंज रोड को टनकपुर रोड से जोड़ने के लिए नगर के बाहर से बन रहा है.
एनएचएआई के मुआवजा देने के बाद से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. 95 प्रतिशत लोगों को भूमि के लिए मुआवजा दिया जा चुका है. एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार 70 करोड़ की लागत से बनने वाले 8.3 किलोमीटर लंबे इस बाईपास की प्रक्रिया एक हफ्ते में पूरी कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें- पेशवाई मार्ग का कार्य अधूरा होने से संतों में नाराजगी, किया निरीक्षण
वहीं स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि बाईपास बनने से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी. भारी वाहन नगर के बजाय बाईपास से होकर गुजरेंगे तो शहर में यातायात का दबाव कम होगा.