गदरपुर: उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा बंगाली समुदाय की वरिष्ठ नेता ममता हालदार को उत्तराखंड कांग्रेस महासचिव नियुक्त किया गया है. मंगलवार को ममता हालदार ने दिनेशपुर में अपने कार्यालय पर एक सभा का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त ममता हालदार को उत्तराखंड प्रदेश महासचिव बनाने की बधाई देते हुए फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर ममता हालदार ने कहा कि मुझे प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं कांग्रेस कमेटी का धन्यवाद करती हूं. मैं अपनी जिम्मेदारियों का सही से निर्वहन करूंगी.
कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश महासचिव श्रीमती ममता हालदार ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश के साथ-साथ गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुट करूंगी और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी मतों से जीत हासिल करवाउंगी. हालदारर ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां बहुत गलत है. भाजपा सरकार सिर्फ लोगों का उत्पीड़न करती है. लोगों का माइंड वॉशकर बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं करती.
ये भी पढ़ें: बारिश की फिसलन से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, 2 की मौत
इस दौरान पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कहा कि क्षेत्र की जनता को माननीय क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन अरविंद पांडे जनता की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाए. भाजपा सरकार से आम जनता परेशान हैं. जिसके चलते आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायक ही जीतेंगे. उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी.