खटीमा: उधम सिंह नगर जिले में कांग्रेस पार्टी और किसानों द्वारा कृषि बिल के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज सितारगंज तहसील परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कराए गए कृषि विधेयक के विरोध में शहर में ट्रैक्टर रैली निकाली. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर राष्ट्रपति से इन काले कानूनों को रद्द करने की मांग की.
ये भी पढ़ें : नाले से अतिक्रमण हटाने गई टीम को मिला नवजात का शव
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक से ट्रैक्टर रैली निकालकर शहर भर में विरोध करते हुए मंडी समिति में स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचकर रैली को खत्म किया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सिंतारगंज को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर राष्ट्रपति से इस काले कानून को रद्द करने की मांग की है.