खटीमा: यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छोटे किसानों के बचे धान को तौल की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल्द किसानों का धान तौल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
गौर हो कि खटीमा क्षेत्र में छोटे किसानों के धान की तौल नहीं हो पाई है. जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छोटे किसानों के धान तौल की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. वहीं, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में अभी भी कई छोटे किसान बचे हैं, जिनके पास जमीन की खतौनी नहीं है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल की यादों में अटल बिहारी वाजपेयी, आज भी जुड़ी हैं कई यादें
जिस कारण उनके धान की तौल नहीं हो पा रही है. इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि जल्द ऐसे छोटे किसानों की धान की तौल की जाएं, जिससे किसानों को मेहनत का पैसा मिल सकें. उन्होंने इस संदर्भ में स्थानीय प्रशासन को भी आगे आकर सहयोग करने की मांग की.