गदरपुर: उधम सिंह नगर के गदरपुर पहुंचीं कांग्रेस की प्रदेश महासचिव शिल्पी अरोड़ा ने अपने निवास पर पत्रकारों से रू-ब-रू हुई. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून, मंहगाई और बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दिल्ली के उस स्थान पर जाएं, जहां लोग नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं. लोगों को सीएए के बारे में बताएं, जिससे लोग धरना प्रदर्शन खत्म करें.
कांग्रेस की प्रदेश महासचिव शिल्पी अरोड़ा ने गदरपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब पीएम मोदी पाकिस्तान जा सकते हैं. वहां खाना खा सकते है तो अपने ही देश के दिल्ली में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन वाली जगह पर जाने से क्यों कतरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार ने राम मंदिर और अनुच्छेद 370 में कोई विवाद होते नही देखा तो सीएए कानून लाकर लोगों को आपस में लड़ाने का काम शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: बंशीधर भगत ने किया माता पूर्णागिरी मेले का शुभारंभ, 15 जून तक चलेगा मेला
इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, रसोई गैस सिलेंडर सहित तमाम मुद्दों पर भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. कहा कि भाजपा सरकार देश की जनता का ध्यान हटाने के लिए सीएए कानून लाई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दिल्ली के उस क्षेत्र में जाएं जहां सीएए को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन हो रहा है. उन लोगों से बात करें और विरोध प्रदर्शन खत्म करवाए.