ETV Bharat / state

'यशपाल तोमर मामले में संलिप्त IAS-IPS पर तुरंत हो कार्रवाई', करण माहरा ने धामी सरकार को घेरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने धामी सरकार पर चारधाम यात्रा को लेकर जमकर निशाना साधा. साथ ही गैंगस्टर यशपाल तोमर मामले में आईएएस और आईपीएस के नाम सामने आने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर सवाल उठाए. वहीं, भाकपा नेता इंद्रेश मैखूरी ने पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराने की मांग की है.

Karan Mahra targeted uttarakhand government
करण माहरा ने सरकार को चारधाम पर घेरा
author img

By

Published : May 24, 2022, 3:23 PM IST

Updated : May 24, 2022, 3:55 PM IST

रुद्रपुर: पीसीसी अध्यक्ष करण माहरा (PCC President Karan Mahra) रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) पर कहा पार्टी के सभी नेता कांग्रेस प्रत्याशी को पूरे दमखम से चुनाव लड़ा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को लेकर सरकार पर हमला बोला. साथ ही गैंगस्टर यशपाल तोमर (gangster yashpal tomar) मामले में आईएएस और आईपीएस के नाम सामने आने के बाद भी सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर सवाल उठाए.

रुद्रपुर दौरे पर करण माहरा कांग्रेस जिला कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने बंद कमरे में कार्यकर्ताओ से मुलाकात भी की. वहीं, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशी को पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा रही है. उन्होंने चंपावत में प्रशासन के सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.

गैंगस्टर यशपाल पर करण माहरा ने सरकार को घेरा

वहीं, उन्होंने चारधाम को लेकर कहा यात्रा जहां तहां रोक दी जा रही है. गरीब लोगों के लिए रैन-बसेरे की व्यवस्था नहीं की गई है. सरकार के दावे खोखले हैं. वहीं, गैंगेस्टर यशपाल तोमर के मामले में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तार जुड़ने को उन्होंने बेहद गंभीर मामला करार दिया.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी और बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई, हेली सेवाएं भी निलंबित

उन्होंने कहा इतने गंभीर मामले में मुख्यमंत्री और मंत्रियों की चुप्पी हैरानी भरी है. इन अफसरों को तत्काल पदों से हटाकर सचिवालय में अटैच करना चाहिए. मुख्यमंत्री को इस मामले में कड़ा एक्शन लेना चाहिए. अगर इस मामले की गहराई से जांच होती है तो कई और सफेदपोश बेनकाब होंगे. उन्होंने कहा कमजोर वर्ग के लोगों को डरा धमकाकर औने पौने दामों पर जमीन खरीदा गया है. अफसरों का नाम जमीनों के गोरखधंधे में आना बेहद चिंता का विषय है.

भाकपा (माले) ने भी साधा निशाना: वहीं, पूरे मामले में इंद्रेश मैखूरी ने एफआईआर में जिन अधिकारियों के नाम सामने आए हैं, उन्हें कार्यमुक्त करते हुए सरकार से पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से करवाने की मांग की है. इंद्रेश मैखूरी ने कहा कि यशपाल तोमर मामले में एफआईआर से जो बातें सामने आई हैं, वे उत्तराखंड के लिए बेहद चिंताजनक है.

रुद्रपुर: पीसीसी अध्यक्ष करण माहरा (PCC President Karan Mahra) रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) पर कहा पार्टी के सभी नेता कांग्रेस प्रत्याशी को पूरे दमखम से चुनाव लड़ा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को लेकर सरकार पर हमला बोला. साथ ही गैंगस्टर यशपाल तोमर (gangster yashpal tomar) मामले में आईएएस और आईपीएस के नाम सामने आने के बाद भी सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर सवाल उठाए.

रुद्रपुर दौरे पर करण माहरा कांग्रेस जिला कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने बंद कमरे में कार्यकर्ताओ से मुलाकात भी की. वहीं, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशी को पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा रही है. उन्होंने चंपावत में प्रशासन के सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.

गैंगस्टर यशपाल पर करण माहरा ने सरकार को घेरा

वहीं, उन्होंने चारधाम को लेकर कहा यात्रा जहां तहां रोक दी जा रही है. गरीब लोगों के लिए रैन-बसेरे की व्यवस्था नहीं की गई है. सरकार के दावे खोखले हैं. वहीं, गैंगेस्टर यशपाल तोमर के मामले में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तार जुड़ने को उन्होंने बेहद गंभीर मामला करार दिया.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी और बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई, हेली सेवाएं भी निलंबित

उन्होंने कहा इतने गंभीर मामले में मुख्यमंत्री और मंत्रियों की चुप्पी हैरानी भरी है. इन अफसरों को तत्काल पदों से हटाकर सचिवालय में अटैच करना चाहिए. मुख्यमंत्री को इस मामले में कड़ा एक्शन लेना चाहिए. अगर इस मामले की गहराई से जांच होती है तो कई और सफेदपोश बेनकाब होंगे. उन्होंने कहा कमजोर वर्ग के लोगों को डरा धमकाकर औने पौने दामों पर जमीन खरीदा गया है. अफसरों का नाम जमीनों के गोरखधंधे में आना बेहद चिंता का विषय है.

भाकपा (माले) ने भी साधा निशाना: वहीं, पूरे मामले में इंद्रेश मैखूरी ने एफआईआर में जिन अधिकारियों के नाम सामने आए हैं, उन्हें कार्यमुक्त करते हुए सरकार से पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से करवाने की मांग की है. इंद्रेश मैखूरी ने कहा कि यशपाल तोमर मामले में एफआईआर से जो बातें सामने आई हैं, वे उत्तराखंड के लिए बेहद चिंताजनक है.

Last Updated : May 24, 2022, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.