खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में मुख्य चौराहे से अमाउ में छह करोड़ अठत्तर लाख की लागत से सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है. जिस पर कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सवाल खड़े कर दिये हैं. कांग्रेस ने कहा कि यहां मानको के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है. उन्होंने इस मामले में एसडीएम को ज्ञापन देकर सौंदर्यीकरण के काम की जांच कराने की मांग की है.
खटीमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बॉबी राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खटीमा तहसील परिसर में खटीमा में चल रहे सौन्दर्यीकरण के कार्य मे बरती जा रही अनियमितताओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा. उन्होंने उक्त कार्य की जांच और मानक अनुरूप कार्य कराए जाने की भी मांग की.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि खटीमा के अमाउ क्षेत्र में इन दिनों सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है. जिसमे सम्बंधित ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की हीलाहवाली व मिलीभगत के चलते मानकों के अनुरूप काम नहीं हो रहा है. सम्बंधित ठेकेदार द्वारा जहां सड़क किनारे की मिट्टी को खोद कर अन्यत्र ले जाया जा रहा है, वहीं सड़क पर आरबीएम की जगह 90 प्रतिशत मिट्टी में आरबीएम मिलाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की तेजपत्ते की कई प्रदेशों में फैली खुशबू, डिमांड बढ़ने से काश्तकारों की चांदी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे हरगिज भी जनता की गाढ़ी कमाई को ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों द्वारा लूटने नहीं देंगे. अगर, इस मामले की जल्द ही जांच नहीं की गई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.