रुद्रपुरः नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंतनगर स्थित नगला मार्केट पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गई है. ऐसे में नगला क्षेत्र को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया, लेकिन कांग्रेसी समेत स्थानीय लोग इस नोटिस के विरोध में उतर गए हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेसियों और स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही न्यायालय में पैरवी करने की मांग की है.
नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंतनगर स्थित नगला में सालों से निवास कर रहे लोगों को उजड़ने का डर सताने लगा है. जिसे लेकर आज कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में स्थानीय लोग जिलाधिकारी से मुलाकात करने कलेक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन और लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. जिसके बाद कांग्रेस नेता स्थानीय लोगों के साथ डीएम कार्यालय परिसर के गेट में बैठ गए. इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः पहली बार बोले कर्मकार बोर्ड अध्यक्ष सत्याल, जांच में कई बड़े नाम, हरक के बयान झूठे, त्रिवेंद्र भाजपा के वटवृक्ष
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई सालों से वो लोग नगला में जीवन यापन कर रहे हैं. नैनीताल हाईकोर्ट में लगाई गई पीआईएल के बाद कोर्ट ने पंतनगर विवि की जमीन और स्टेट हाईवे किनारे बसे लोगों की ओर से किए गए कब्जे में कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे. आदेश के बाद जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को कहा था, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन इनकी पैरवी करने के बजाय उन्हें उजाड़ने की प्लानिंग कर रहा है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को न्यायालय में पैरवी करते हुए कानून बनाना चाहिए.
कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड़ ने कहा कि वो नगला को लेकर स्थानीय लोगों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात करने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें जिलाधिकारी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वो नगला को लेकर सरकार से मांग करते हैं कि उनकी ओर से न्यायालय में सरकार पैरवी करें. साथ ही कानून बनाकर उन्हें मालिकाना हक दे. उन्होंने बताया कि नगला के लोगों के पास अपना राशनकार्ड, बिजली का बिल, वोट डालने का अधिकार है.