खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की शव यात्रा निकाली और पुतला फूंका. साथ ही बीजेपी सरकार पर आम जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया.
पढ़ें- चारधाम की शिलायें और मिट्टी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए की गईं रवाना
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर आम जनता को छलने का आरोप लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि मोदी सरकार आम जनता को अच्छे दिनों का वादा कर सत्ता में आई थी. अब लगातार आवश्यक वस्तुओं की बढ़ रही कीमतों से जनता स्वयं को ठगा महसूस कर रही है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की शव यात्रा निकालकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका.