काशीपुर: नगर निगम में 60 करोड़ रुपए की लागत का प्रस्तावित होने वाले कॉम्पलेक्स को लेकर कांग्रेस ने व्यापारियों को पंफलेट बांटकर जागरूक किया. साथ ही कॉम्पलेक्स बनाने को लेकर विरोध भी किया. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सागर के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने बाजपुर रोड स्थित प्रिया मॉल में व्यापारियों को पंफलेट के जरिए जागरूक किया.
कांग्रेसियों ने महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में एकत्रित होकर दुकान-दुकान जाकर जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए मॉल के व्यापारियों को जागरूक करने का काम किया. कांग्रेसियों ने व्यापारियों और काशीपुर की जनता से राय मांगी कि मॉल आवश्यक है या उससे पहले काशीपुर की मूलभूत सुविधाएं जो शहर में नहीं है? जिसकी वजह से काशीपुर का हर तबके के लोग परेशान हैं.
इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि काशीपुर विधायक और मेयर के द्वारा काशीपुर के व्यापारियों को जिस तरह से शोषण किया जा रहा है. उसका हम खुलकर पुरजोर विरोध करते हैं. तीन साल से निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कार्य के चलते महाराणा प्रताप चौक तथा उसके आसपास के क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है.
ये भी पढ़े: कॉलेज में सुविधाएं न मिलने से छात्रों में रोष, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि विधायक सीमा द्वारा 19 साल के कार्यकाल में एक ही विकास का कार्य फ्लाईओवर के रूप में कराया गया. जो कि 3 साल से अधर में लटका है. काशीपुर में जलभराव, लक्ष्मीपुर माइनर की सफाई न होना, स्वच्छ भारत अभियान के तहत तैयार कराए गए शौचालय पर ताले लटके होना, सड़कों के डिवाइडर और सड़कों के गड्ढे का होना. यह सब ऐसे कार्य है जिस पर करोड़ों रुपया खर्च करने के बावजूद भी जस के तस पड़े हुए हैं.
संदीप सहगल ने कहा कि काशीपुर की जनता की मूलभूत सुविधाओं पूरा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 60 करोड़ का प्रस्तावित कॉम्पलेक्स में भ्रष्टाचार की बू आ रही है. यह कमीशनखोरी का एक बड़ा मुद्दा है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि काशीपुर के व्यापारी और कांग्रेसी इस कॉम्प्लेक्स को किसी भी हालत में बनने नहीं देंगे. साथ ही आपको यह कमीशनखोरी का नया खेल नहीं करने देंगे.