ETV Bharat / state

High-Voltage Drama: 'मां का दूध पिया है तो बुलाओ SSP को', रुद्रपुर में कांग्रेस नेता ने पुलिस को दी चुनौती - अशोक लेलैंड कंपनी

हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने शनिवार को उधमसिंह नगर जिले में आत्मदाह की चेतावनी देते हुए कपड़े भी उतार दिए थे. इस दौरान हालात को संभालने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए थे. दोनों नेता एक निजी ऑटोमोबाइल कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों के समर्थन में पहुंचे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 6:26 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 3:36 PM IST

कांग्रेस नेताओं का हाई-वोल्टेज ड्रामा.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर सिडकुल में शनिवार 11 फरवरी को पुलिस-प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने आत्मदाह की चेतावनी दी. दोनों एक निजी ऑटोमोबाइल कंपनी के बाहर प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों का समर्थन करने पहुंचे थे. कंपनी के कर्मचारी अपनी कुछ मांगों लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. करीब दो घंटे तक कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने कंपनी के बाहर हंगामा किया. इस दौरान कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने कहा कि मां का दूध पिया है तो बुलाओ SSP को, ताकि लोगों को न्याय दे सकें.

जानकारी के मुताबिक निजी ऑटोमोबाइल कंपनी से निकाले गए डिप्लोमाधारियों ने 11 फरवरी को फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कंपनी के गेट पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. जैसे ही ये जानकारी कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और कांग्रेस नेता हरीश पनेरू को मिली, वो भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया.
पढ़ें- Congress Protest: पुलिस हिरासत में हरीश रावत और करण माहरा, आंदोलनकारी से मिलने जा रहे थे शहीद स्मारक

पुलिस-प्रशासन और कंपनी के अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने आत्मदाह की चेतावनी तक दे डाली और कपड़े भी उतार दिए. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे. करीब दो घंटे के बाद ये हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म हुआ और कंपनी का मैनेजमेंट वार्ता करने लिए तैयार हुआ. इसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सीटी मनोज कत्याल और एसडीएम प्रत्युष सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे.

बता दें कि पंतनगर सिडकुल में ये ऑटोमोबाइल कंपनी है. आरोप है कि कंपनी ने साढ़े चार साल का डिप्लोमा कराने के बाद सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया, इससे इन कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. कर्मचारी कंपनी के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, तभी उन्हें समर्थन देने के लिए कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और कांग्रेस नेता हरीश पनेरू पहुंचे थे, जिसके बाद ये हंगामा हुआ.

कांग्रेस नेताओं का हाई-वोल्टेज ड्रामा.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर सिडकुल में शनिवार 11 फरवरी को पुलिस-प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने आत्मदाह की चेतावनी दी. दोनों एक निजी ऑटोमोबाइल कंपनी के बाहर प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों का समर्थन करने पहुंचे थे. कंपनी के कर्मचारी अपनी कुछ मांगों लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. करीब दो घंटे तक कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने कंपनी के बाहर हंगामा किया. इस दौरान कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने कहा कि मां का दूध पिया है तो बुलाओ SSP को, ताकि लोगों को न्याय दे सकें.

जानकारी के मुताबिक निजी ऑटोमोबाइल कंपनी से निकाले गए डिप्लोमाधारियों ने 11 फरवरी को फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कंपनी के गेट पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. जैसे ही ये जानकारी कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और कांग्रेस नेता हरीश पनेरू को मिली, वो भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया.
पढ़ें- Congress Protest: पुलिस हिरासत में हरीश रावत और करण माहरा, आंदोलनकारी से मिलने जा रहे थे शहीद स्मारक

पुलिस-प्रशासन और कंपनी के अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने आत्मदाह की चेतावनी तक दे डाली और कपड़े भी उतार दिए. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे. करीब दो घंटे के बाद ये हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म हुआ और कंपनी का मैनेजमेंट वार्ता करने लिए तैयार हुआ. इसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सीटी मनोज कत्याल और एसडीएम प्रत्युष सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे.

बता दें कि पंतनगर सिडकुल में ये ऑटोमोबाइल कंपनी है. आरोप है कि कंपनी ने साढ़े चार साल का डिप्लोमा कराने के बाद सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया, इससे इन कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. कर्मचारी कंपनी के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, तभी उन्हें समर्थन देने के लिए कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और कांग्रेस नेता हरीश पनेरू पहुंचे थे, जिसके बाद ये हंगामा हुआ.

Last Updated : Feb 13, 2023, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.