काशीपुर: बाजपुर के 20 गांव में 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक के मामले में कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने इस मामले में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार को अफसर चला रहे हैं. सरकार के ऊपर अफसरशाही पूरी तरह से हावी हो चुकी है.
दरअसल, बीते दिनों इसी मामले में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने बयान दिया था. उन्होंने इसके लिए कुछ अधिकारियों को जिम्मेदार बताया था. कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के बयान को लेकर जब कांग्रेस विधायक चौहान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सत्ताधारी विधायकों और मंत्रियों की अधिकारी नहीं सुन रहे हैं. इस प्रदेश में अधिकारी सरकार को चला रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने अपने बयान में सीधा जिलाधिकारी पर बाजपुर के जमीन प्रकरण मामले में हुए आदेश को दिए जाने का आरोप लगाया था.
पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट बैठक जारी, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
विधायक चौहान ने कहा कि यदि अधिकारी सत्ता में बैठे विधायक और मंत्रियों की नहीं सुन रहे तो कैबिनेट में ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करना चाहिए. जिससे अधिकारी अपनी तानाशाही दिखाते हुए प्रदेश की जनता को परेशान न कर सके.