गदरपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता गदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उप निरीक्षक ललित बिष्ट को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की. उन्होंने संबित पात्रा पर कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की हत्या का आरोप लगाया है.
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत के बाद राजनीति ने रफ्तार पकड़ ली है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव के नेतृत्व में गदरपुर थाने पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. बता दें कि, 12 तारीख को एक न्यूज चैनल में डिबेट चल रही थी. जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राजीव त्यागी पार्टी की तरफ से पक्ष रखने के लिए आए थे. इसके बाद उनकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई. यूथ कांग्रेस ने राजीव त्यागी की मौत के लिये संबित पात्रा को जिम्मेदार ठहराया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि संबित पात्रा ने विषय से हटकर उनकी भावनाओं को आहत किया. उनके टीके पर सवाल उठाए और उनके हिंदू होने पर सवाल उठाए.
पढ़ें: नरेंद्र सिंह रौतेला समेत कांग्रेस ने कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल
कार्यकर्ताओं ने संबित पात्रा के खिलाफ उचित धाराओं में कानूनी कार्रवाई करने और ऐसी डिबेट पर रोक लगाने की मांग की है.