खटीमा: कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने प्रेस वार्त्ता कर बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने विधायक पर विधानसभा क्षेत्र में विकासकार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. साथ ही भुवन कापड़ी ने आठ सालों में विकास कार्यों को लेकर आरटीआई के तहत सूचना मांगी है.
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने पत्रकार वार्ता कर खटीमा के बीजेपी विधायक पर विकास की अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए है. पत्रकारों से रूबरू होते हुए भुवन कापड़ी ने कहा कि खटीमा के बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी पूरे उधम सिंह नगर में 9 विधायकों में से सबसे कम 48 प्रतिशत ही विधायक निधि खर्च कर पाए हैं. जिससे खटीमा विधानसभा का विकास अवरुद्ध हुआ है. विधानसभा की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं ,नालियां जर्जर व चोक हो चुकी हैं. साथ ही विद्युत व्यवस्था भी बदहाल है. इस सबके बावजूद भी विधायक पुष्कर धामी विधायक निधि खर्च नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोटद्वार में स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहा निगम, महीनों से बिखरी पड़ी है गंदगी
उन्होंने कहा धामी ने पिछले तीन सालों से लगभग 6 करोड़ रुपये की विधायक निधि बचा रखी है. जबकि खटीमा विधानसभा की जनता विकास कार्यों न होने से परेशान है. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने कहा कि विधायक पुष्कर धामी के कारण क्षेत्र की जनता को विकास से महरूम होना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कांग्रेस का मकसद है कि हर साल मिलने वाली विधायक निधि को जनता के हितों के लिए खर्च किया जाए. कांग्रेस ने खटीमा विधायक के आठ साल के विकास कार्यों की पूरी रिपोर्ट के लिए आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी है.