खटीमाः नामांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने अजय भट्ट के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभाएं कर वोट मांगे. मंगलवार को सितारगंज-नानकमत्ता और खटीमा में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में बीजेपी के स्टार प्रचारक कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने ताबड़तोड़ जनसभाएं कर जनता से बीजेपी के पक्ष के वोट मांगे.
इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि 60 साल तक देश में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन देश से गरीबी नहीं गई. आज चुनाव के चलते जनता को बेवकूफ बनाने के लिये गरीबों के खाते में 72,000 रुपये जमा करने की बात कहकर गरीबों के साथ मजाक कर रहे हैं,
यह भी पढ़ेंः इस बार लोकसभा चुनाव है खास, पहाड़ के 'भाग्यविधाता' चॉपर से देने आएंगे वोट
जबकि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि देश व राज्य की जनता फिर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है, इसलिये जनता बीजेपी को ही वोट देगी.