बाजपुर: उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में 20 गांवों की लगभग छह हजार एकड़ भूमि प्रकरण में कांग्रेसियों ने ताली और थाली बजाकर अनोखा प्रदर्शन किया. बाजपुर बचाओ मुहिम में भूमि प्रकरण को लेकर लगातार प्रदर्शन करते हुए दो माह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मामले का निपटारा नहीं किया गया.
कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि प्रदेश सरकार ग्रामीणों के जमीन प्रकरण को लगातार दो महीने से अनसुना कर रही है. सरकार ने कोरोना काल के दौरान थाली और ताली बजाकर लोगों को कोरोना जैसे महामारी से बचाने का प्रयास किया था. लेकिन भूमि विवाद का मामला कोरोना काल से बहुत छोटा है. सरकार से थाली और ताली बजाकर किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक वापस कराए जाने की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सहकारी समिति कर्मचारी की जेब से उड़ाए एक लाख, CCTV में कैद घटना
भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दो अगस्त तक किसानों के हक में निर्णय दिए जाने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता राजनीति चमकाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.