रुद्रपुरः नजूल नीति के मुद्दे पर कांग्रेस महिला मोर्चा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने विधायक और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मीना शर्मा का कहना है कि उन्हें सरकार पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है कि वह नजूल नीति पर कोई फैसला लेगी. लेकिन सरकार और विधायक नजूल नीति पर जनता को गुमराह कर रहे हैं. नजूल भूमि पर मीना शर्मा ने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि विधायक नजूल भूमि मामले में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार इस मामले में बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. ना ही उन्होंने अभी तक नजूल मामले में कोई सकारात्मक पहल की है. सरकार और विधायक नजूल मामले पर सिर्फ और सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं. पिछले चार साल के भाजपा कार्यकाल में तीन बार इस मामले को लेकर जनता के बीच मिठाई बांटी जा चुकी है. विधायक, जिलाध्यक्ष और पार्टी के कुछ अन्य वरिष्ठ नेता इसका श्रेय लेने का भी प्रयास करते रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस कोरोना मरीजों की मदद के लिए देहरादून में बनाएगी कंट्रोल रूम
उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार में नजूल नीति को अंतिम रूप दिया गया था. साथ ही गजट नोटिफिकेशन भी सरकार के द्वारा जारी कर दिया गया था, लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के चार साल बीत चुके हैं. तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रुद्रपुर नगर निगम और लोकसभा चुनाव से पूर्व नजूल मामला हल करने की घोषणा भी कर चुके थे. लेकिन घोषणा सिर्फ हवा हवाई ही साबित हुई है.
मीना शर्मा का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक ने घोषणा की थी कि जबतक नजूल नीति लागू नहीं की जाती वह विधायक का चुनाव नहीं लड़ेंगे. अब चुनाव नजदीक आते देख विधायक छटपटा रहे हैं और नजूल नीति पर भ्रामक प्रचार कर जनता को गुमराह कर रहे हैं.