रुद्रपुर: ई-रिक्शा से शादी समारोह में शामिल होने आए एक व्यक्ति का अज्ञात चोरों ने ई-रिक्शा चोरी (Rudrapur e rickshaw theft) कर लिया. पीड़ित का कहना है कि स्थानीय पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी. पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के साथ एसपी सिटी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है.
गौर हो कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र स्थित संगम मैरिज हॉल के पास अज्ञात चोरों ने ई-रिक्शा पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित जब आवास विकास चौकी (Awas Vikas Police Chowki) मदद की गुहार लगाने पहुंचा तो पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी सिटी से मुलाकात की. एसपी सिटी मनोज कत्याल (Rudrapur SP City Manoj Katyal) को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित सतीश निवासी रमपुरा ने बताया कि वह 3 नवंबर की रात्रि में आवास विकास स्थित मैरिज हाल में परिवार के साथ ई-रिक्शा लेकर गया था.
पढ़ें-स्टोन क्रशर मशीन में फंसने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
सुबह जब वह मैरिज हाल से बाहर आए तो ई-रिक्शा चोरी हो गया था. जब वह मदद की गुहार लगाने आवास विकास चौकी पहुंची तो पुलिस कर्मियों ने उल्टा उसकी फटकार लगा दी. जिसके बाद एसपी सिटी ने थाना प्रभारी को मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.