काशीपुर: मुरादाबाद जनपद के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम भायपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह ने काशीपुर कोतवाली में दी गई तहरीर के माध्यम से अपने साथ हुई 50,000 रुपये की ठगी का जिक्र किया है.
प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका काशीपुर में एक्सिस बैंक में खाता है. खाते का एक क्रेडिट कार्ड बना हुआ है. 17 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि आपका जितना भी पैसा फ्लिपकार्ट में फंसा हुआ है, वह सब आपके खाते में वापस आ जाएगा. साथ ही फोनकर्ता ने ओटीपी पूछा.
यह भी पढ़ें-धर्मनगरी में 'अधर्म': संस्कृति को दाग लगा रही रेलवे स्टेशन पर खड़ी ये महिलाएं
ओटीपी नहीं बताने पर उसने फिर फोन किया और बोला एनीडेस्क नाम के एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लो और अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल भर दो. झांसे में आकर प्रदीप ने डिटेल भर दी. इसके बाद उनके खाते से तीन बार में 50 हजार सोलह रुपये डेबिट कार्ड से कट गए.
पीड़ित ने तहरीर में कहा कि जब उसने उस नंबर पर फोन किया तो वह गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद फोन बंद हो गया. धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.