ETV Bharat / state

अस्पताल कर्मचारियों ने डॉक्टर पर लगाया अभद्रता करने का आरोप, ट्रांसफर की मांग - जसपुर हिंदी समाचार

जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों और डॉक्टरों के बीच विवाद जारी है. कर्मचारियों ने डॉक्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है.

सीएचसी कर्मचारियों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 5:32 PM IST

जसपुर: नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों कर्मचारियों द्वारा खूब हंगामा किया जा रहा है. इस दौरान कर्मचारियों ने डॉ. संजीव देषवाल को हटाने की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि वो अस्पताल देर से आते है. साथ ही स्टॉफ और मरीजों से अभद्रता करते हैं.

अस्पताल कर्मचारियों ने डॉक्टर पर लगाया अभद्रता करने का आरोप

बता दें कि जसपुर के सामुदायिक अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से कर्मचारियों में एक डॉक्टर को लेकर खासा रोष है. कर्मचारियों ने डॉक्टर पर देर से आने और स्टॉफ से अभद्रता करने का आरोप लगाया है. वहीं. कर्मचारियों का कहना है कि मामले की शिकायत कई बार प्रशासनिक स्तर पर की जा चुकी है, लेकिन डॉक्टर के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है.

ये भी पढ़ें: अंडर-23 वनडे क्रिकेट: उत्तराखंड ने त्रिपुरा टीम को दी करारी शिकस्त, मात्र एक रन से हारी हरियाणा

वहीं, डॉ. संजीव देषवाल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि स्टॉफ के कर्मचारियों ने उनके ऊपर जो आरोप लगाए हैं, वो निराधार हैं. देषवाल का कहना है कि पिछले दिनों डेंगू के मरीजों की संख्या अधिक होने से कुछ मरीजों का इलाज अस्पताल में भर्ती करके किया जा रहा था, जिसको लेकर स्टॉफ कर्मचारियों ने नाराजगी व्यक्त की है.

जसपुर: नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों कर्मचारियों द्वारा खूब हंगामा किया जा रहा है. इस दौरान कर्मचारियों ने डॉ. संजीव देषवाल को हटाने की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि वो अस्पताल देर से आते है. साथ ही स्टॉफ और मरीजों से अभद्रता करते हैं.

अस्पताल कर्मचारियों ने डॉक्टर पर लगाया अभद्रता करने का आरोप

बता दें कि जसपुर के सामुदायिक अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से कर्मचारियों में एक डॉक्टर को लेकर खासा रोष है. कर्मचारियों ने डॉक्टर पर देर से आने और स्टॉफ से अभद्रता करने का आरोप लगाया है. वहीं. कर्मचारियों का कहना है कि मामले की शिकायत कई बार प्रशासनिक स्तर पर की जा चुकी है, लेकिन डॉक्टर के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है.

ये भी पढ़ें: अंडर-23 वनडे क्रिकेट: उत्तराखंड ने त्रिपुरा टीम को दी करारी शिकस्त, मात्र एक रन से हारी हरियाणा

वहीं, डॉ. संजीव देषवाल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि स्टॉफ के कर्मचारियों ने उनके ऊपर जो आरोप लगाए हैं, वो निराधार हैं. देषवाल का कहना है कि पिछले दिनों डेंगू के मरीजों की संख्या अधिक होने से कुछ मरीजों का इलाज अस्पताल में भर्ती करके किया जा रहा था, जिसको लेकर स्टॉफ कर्मचारियों ने नाराजगी व्यक्त की है.

Intro:summary_नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ व एक चिकित्सक के बीच जमकर ठनी नजर आरही हे।नाराज स्टाफ ने आज चिकित्सक के साथ कार्य ना करने व अस्पताल से हटाये जाने की मांग को लकर कार्यबहिषकार किया।


एंकर - जसपुर के सामुदायक अस्पताल मे इन दिनों हंगामा बरपा हे।एक और स्वीधाओं के अभाव मे अस्पताल के रेफर सेंटर जैसे हालात हें उपर से स्वास्थ्य कर्मियों मे आपास मे जुतमपेजार जेस हालात हें।जिस के परिणाम स्वरूप आलम यह हे कि असपताल स्टाफ चिकित्सक के खिलाफ खुल कर मुख हो चला हे।इसी के तहत चिकित्सक के हटाने की मांग को लेकर स्टाफ ने डेढ घन्टे तक कार्य बहिषकार रखा।हाला कि सीएमएस के आषवासन के बाद नाराज कर्मी काम पर लोटे।Body:वीओं-जसपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीते लम्बे समय से विवदों का केन्द्र बना हुआ हे।आये दिन अस्पताल मे घटती घनाऐं हमषा सुर्खियाॅ बनती रहती हें।कभी चिकिक्सकों की कमी तो कभी अस्पताल मे स्वीधाओं का अभाव को लेकर यदाकदा प्रकरण सामने आते रहें हैं।परन्तु ताजे मामले मे इन दिनों अस्पताल मे बरपा हंगामा किसी और को लेकर नही बल्कि अपनों के बीच ही जमकर जूतमपेजार जारी हे। जिस को लेकर नोबत कार्यबहिषकार व धरना प्रर्दषन तक आ पहुॅची हे। हुआ यू कि इन दिनों अस्पताल मे तैनात सभही स्टाफ अस्पताल के एक चिकित्सक डा0 संजीव देषवाल से बेहद खफा हे।स्टाफ कर्मचारीयों का आरोप हे कि चिकित्सक संजीव देषवाल डयूटी के दौरान ना सिर्फ अभद्रता करता हे बल्कि गाली गलोच व मारपीट तक पर आमादा हो जाते हें।जिस की षिकायत एक बार नही कई बार उच्च अधिकारीयों से की जा चुकी हे।लगातार मिल रही षिकायतों के बाद बीते दिनों संजीव देषवाल को जसपुर से हटा कर बाजपुर भेज दिया गया था।परन्तु आज फिर से डा0संजीव देषवाल को जसपुर अस्पताल भेज दिया गया।इस से आक्रोषित हो कर सभी स्टाफ ने आज सुब्हा से कार्यबहिषकार प्रारम्भ कर दिया ।कर्मचारीयों का कार्यबहिषकार डेढ घन्टे तक जारी रहा ।इस दौरान प्रभारी चिकितसाअधिकारी हितेष कुमार षर्मा द्वारा वार्ता के बाद नाराज कर्मचारीयों ने अपना कार्यबहिषकार समाप्त किया।नाराज कर्मचारीयों ने सीएमएस को ज्ञापन देकर डा0 देषवाल का चार्ज ना देने की मांग की मांग ने माने जाने पर एमर्जेंसी बंद करने तक की चेतावनी दी हे।
बाईट-दिनेष भटट,फार्मस्सिट
बाईट-डा0 हितेष षर्मा,प्रभारी चिक्तिसाअधिकारी जसपुर।Conclusion:बीओं-वहीं डा0संजीव देषवाल ने स्टाफ द्वारा लगाये गये सभी आरापों को नाकारते हुए कहा कि बीते दिनों डेगू के मरीजों को अधिकता से भर्ती किये गये थे जिस कारण स्टाफ नाराज हे।वहीं डा0संजीव देषवाल ने प्रभारी चिक्तिसाअधिकारी पर भी कई आरोप लगाये ।
Last Updated : Nov 18, 2019, 5:32 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.