जसपुर: नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों कर्मचारियों द्वारा खूब हंगामा किया जा रहा है. इस दौरान कर्मचारियों ने डॉ. संजीव देषवाल को हटाने की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि वो अस्पताल देर से आते है. साथ ही स्टॉफ और मरीजों से अभद्रता करते हैं.
बता दें कि जसपुर के सामुदायिक अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से कर्मचारियों में एक डॉक्टर को लेकर खासा रोष है. कर्मचारियों ने डॉक्टर पर देर से आने और स्टॉफ से अभद्रता करने का आरोप लगाया है. वहीं. कर्मचारियों का कहना है कि मामले की शिकायत कई बार प्रशासनिक स्तर पर की जा चुकी है, लेकिन डॉक्टर के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है.
ये भी पढ़ें: अंडर-23 वनडे क्रिकेट: उत्तराखंड ने त्रिपुरा टीम को दी करारी शिकस्त, मात्र एक रन से हारी हरियाणा
वहीं, डॉ. संजीव देषवाल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि स्टॉफ के कर्मचारियों ने उनके ऊपर जो आरोप लगाए हैं, वो निराधार हैं. देषवाल का कहना है कि पिछले दिनों डेंगू के मरीजों की संख्या अधिक होने से कुछ मरीजों का इलाज अस्पताल में भर्ती करके किया जा रहा था, जिसको लेकर स्टॉफ कर्मचारियों ने नाराजगी व्यक्त की है.