रुद्रपुर: कोरोना वायरस देश में काफी तेजी से फैलता जा रहा है, जिससे देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. उधर दिल्ली से उत्तराखंड लौट रहे जमातियों ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसे में रुद्रपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा बॉर्डर से सटे इलाकों को सील कर दिया गया है. अभी हाल ही 13 जमातियों के पकड़े जाने का मामला सामने आया था. वहीं, अभी भी कुछ लोग पुलिस की आंख में धूल झोंक कर जिले में घुसने का प्रयास कर रहे हैं.
दरअसल, पुलिस प्रशासन ने 13 जमातियों को पकड़ कर क्वारंटाइन सेंटर भेजा है, जिसमें चार लोगों की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद यूपी बॉर्डर से सटी कॉलोनियों को सील कर दिया गया है. इसी कड़ी में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से लगती कॉलोनी प्रीत विहार को भी पुलिस प्रशासन द्वारा सील किया गया है.
साथ ही यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है, कि अगर कोई व्यक्ति बॉर्डर पार करता दिखा तो उसके खिलाफ सख्त काूनूनी कार्रवाई की जाएगी. उधर दो दिन पहले दिनेशपुर के जयनगर में भी 6 जमातियों को हिरासत में लेकर उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेजा जा चुका हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की अपील के समर्थन में उतरे उत्तराखंड के सितारे
कोतवाली एसएसआई भुवन जोशी ने बताया, कि यूपी से सटे सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. बावजूद इसके कुछ लोग कॉलोनी से लगती सीमा से जिले में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. ऐसे में एहतियात के तौर पर बॉर्डर से सटी सभी कॉलोनियों को सील कर दिया गया है. साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को भी एलर्ट कर दिया गया है.