उधम सिंह नगर: आईआईएम काशीपुर में आयोजित उत्तिष्ठा कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने स्टार्टअप मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने स्टार्टअप मेले में आए सभी 37 स्टार्टअप को मंच से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र है. यह स्टार्टअप की संख्या के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बनने के स्पष्ट लक्ष्य पर नजर रखता है. उसके लिए भारत सरकार उद्यमिता की सभी शक्तियों को एक साथ लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
यह भी पढ़ें: कल आएंगे पंचायत चुनाव के परिणाम, तैयारियों में जुटा प्रशासन
वहीं कार्यक्रम में नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा के सांसद अजय भट्ट, स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा, नगर निगम महापौर उषा चौधरी और किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने संयुक्त रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबोधन में यहां आने वाले देश भर के सभी स्टार्टअप्स को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी.
इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी में सम्मिलित स्टार्टअप्स की ओर से लगाए गए स्टालों पर जाकर निरीक्षण कर उनके प्रोडूक्ट्स के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मीडिया के माध्यम से आईएएस विजय अग्रवाल की किताब मैनेजमेंट गुरु हनुमान का जिक्र करते हुए उनके मैनेजमेंट के 10 गुणों का व्याख्यान अपने संबोधन में किया.