ETV Bharat / state

रुद्रपुर दौरे पर पहुंचे सीएम ने कहा- आने वाले 10 दिन अहम - आने वाले 10 दिन प्रदेश के लिए अहम

रुद्रपुर में कोरोना वायरस से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा बैठक में सीएम रावत ने कहा कि आने वाले 10 दिन प्रदेश के लिए अहम हैं.

CM Trivendra held review meeting
कोरोना को लेकर सीएम रावत की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : May 25, 2020, 7:38 PM IST

रुद्रपुर: एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहत शिविर और क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सीएम ने रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज के 300 बेड अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जिला मुख्यालय में सीएम रावत ने अधिकारियों संग कोरोना वायरस की ताजा स्थिति पर चर्चा की और जिले में कोरोना को लेकर हुईं व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की. इस दौरान सीएम रावत ने कहा कि दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं. ऐसे में सभी लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है.

CM Trivendra held review meeting
क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते सीएम रावत.

दूसरे राज्यों से उत्तराखंड के लोगों को लाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है. सरकार को पहले से ही अनुमान था कि बाहर से लोगों को लाने पर कोरोना के केस बढ़ेंगे. इसलिए सरकार पहले से ही तैयारियों में जुटी है. हम प्रदेश में हर परिस्थिति से लड़ने और निपटने के लिए तैयार एवं सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें: CORONA: दवाइयों का 'कॉकटेल' मरीजों के लिए संजीवनी, जानिए कैसे ठीक हो रहे मरीज

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्वारंटाइन किए गए लोग सख्ती से नियमों का पालन करें. इस संकट की घड़ी में आम जनता अपनी जिम्मेदारियों को समझे और नियमों का पालन करे.

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग की टीम फ्रंटलाइन पर सक्रिय होकर काम कर रही है. प्रशासन और पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता से जनता की सेवा की जा रही है. कोरोना संक्रमण के लिहाज से आने वाले 10 दिन काफी अहम होंगे. ऐसे में हमें एहतियात बरतने की जरूरत है. इस दौरान सीएम रावत ने कहा कि क्वारंटाइन किए गए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं तो उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है.

इसके साथ ही सीएम रावत ने उत्तराखंड की जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की अपीक की है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1.54 लाख लोग वापस आ चुके हैं.

रुद्रपुर: एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहत शिविर और क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सीएम ने रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज के 300 बेड अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जिला मुख्यालय में सीएम रावत ने अधिकारियों संग कोरोना वायरस की ताजा स्थिति पर चर्चा की और जिले में कोरोना को लेकर हुईं व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की. इस दौरान सीएम रावत ने कहा कि दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं. ऐसे में सभी लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है.

CM Trivendra held review meeting
क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते सीएम रावत.

दूसरे राज्यों से उत्तराखंड के लोगों को लाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है. सरकार को पहले से ही अनुमान था कि बाहर से लोगों को लाने पर कोरोना के केस बढ़ेंगे. इसलिए सरकार पहले से ही तैयारियों में जुटी है. हम प्रदेश में हर परिस्थिति से लड़ने और निपटने के लिए तैयार एवं सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें: CORONA: दवाइयों का 'कॉकटेल' मरीजों के लिए संजीवनी, जानिए कैसे ठीक हो रहे मरीज

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्वारंटाइन किए गए लोग सख्ती से नियमों का पालन करें. इस संकट की घड़ी में आम जनता अपनी जिम्मेदारियों को समझे और नियमों का पालन करे.

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग की टीम फ्रंटलाइन पर सक्रिय होकर काम कर रही है. प्रशासन और पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता से जनता की सेवा की जा रही है. कोरोना संक्रमण के लिहाज से आने वाले 10 दिन काफी अहम होंगे. ऐसे में हमें एहतियात बरतने की जरूरत है. इस दौरान सीएम रावत ने कहा कि क्वारंटाइन किए गए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं तो उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है.

इसके साथ ही सीएम रावत ने उत्तराखंड की जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की अपीक की है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1.54 लाख लोग वापस आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.