खटीमा: मुख्यमंत्री बनने के बाद CM पुष्कर सिंह धामी शनिवार को पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, CM पुष्कर सिंह धामी का नगरभर की जनता ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने 111 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.
दरअसल 4 जुलाई को प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा पहुंचे, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने भव्य स्वागत किया. सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने खटीमा टोल प्लाजा से बाइक रैली निकाल कर सीएम के रोड शो की अगवानी की. इस दौरान युवाओं में सीएम के आगमन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला. वहीं, सीएम ने खटीमा के शहीद स्मारक पहुंच कर राज्य आंदोलन के शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही 111 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें: रोड शो में बोले CM धामी- HC का सम्मान भी और नगला वासियों की समस्या का समाधान भी
CM पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य रूप से प्रस्तावित नवीन बस अड्डा 8.20 करोड़ रुपए, पुराने बस अड्डे में 10.49 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले प्रस्तावित कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और चकरपुर वन चेतना मैदान में स्टेडियम सहित दर्जनों विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में CM धामी ने खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए 7 राज्य आंदोलनकारियों के परिवारों और वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया.