खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में शनिवार शाम को बाल युवा समागम कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.
खटीमा में विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय बाल युवा समागम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने खटीमा क्षेत्र के मेधाावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. जो आने वाले समय में ऊर्जा और उत्साह का काम करता है.
पढ़ें- हरिद्वार की विजय संकल्प रैली में उमड़ी भीड़ से BJP नेता खुश, बोले- इस बार 60 पार
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ज्ञान, विज्ञान तथा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है. इस दौरान सीएम ने बताया कि भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का बागेश्वर से कुमाऊं की विधानसभाओं के लिए आगाज होगा, जिसमें वे और सांसद अजय टम्टा शामिल रहेंगे.