खटीमा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए मतदान जारी है. खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वोट डाला है. सीएम ने वोट डालने से पहले मंदिर में पूजा अर्चना की, जिसके बाद वह वोट डालने गए. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं.
सीएम धामी ने विश्वास जताया कि बीजेपी का 60 पार का नारा पूरा होगा. जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी. धामी ने कहा कि जनता उत्तराखंड में ऐसी सरकार बनाएगी जो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ मिलकर राज्य का विकास करेगी. सीएम ने विश्वास जताया कि काम बनाम कारनामा चुनाव में फैक्टर रहेगा.
पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक ने किया मतदान, सतपाल महाराज ने सेडियाखाल में डाला वोट