ETV Bharat / state

'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' कार्यक्रम में पहुंचे CM धामी, बंगाली समुदाय को दी ये सौगातें - पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट

14 अगस्त 1947 को भारत के दो टुकड़े कर दिए गए. हम इस दिन को कभी नहीं भुला सकते हैं. ये वो काला दिन है, जब मजहब के नाम पर देश को दो हिस्सों में बांट दिया गया. 14 अगस्त के इस दिन लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. उन्हें अपने घरों को छोड़ना पड़ा. भारत के लिए यह दिन किसी विभीषिका से कम नहीं है. यह बात सीएम पुष्कर धामी ने रुद्रपुर में आयोजित विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में कही.

CM Dhami Rudrapur Visit
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 4:56 PM IST

'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' कार्यक्रम में CM धामी

रुद्रपुरः स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व यानी 14 अगस्त को देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मना रहा है. इसी कड़ी में रुद्रपुर में भी बंगाली समाज की ओर से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए हवन भी किया. साथ ही ऐसे लोगों को सम्मानित भी किया, जिन्होंने 14 अगस्त 1947 को यह दंश झेला था.

  • देश के इतिहास में आज की तिथि कभी ना भूलने वाली तिथि है, वर्ष 1947 में आज ही के दिन धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ एवं लाखों भाई-बहनों को विस्थापित होना पड़ा व अपनी जान गंवानी पड़ी।

    विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर अपने मान-सम्मान एवं प्राणों की आहुति देने वाले देशवासियों को…

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 अगस्त को देश विभाजन विभीषिका स्मृति के रूप में माना रहा है. रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, केंद्रीय राज्य जहाज रानी एवं जल मार्ग मंत्री शांतनु ठाकुर ने शिरकत की. इस दौरान काफी संख्या में बंगाली समाज के लोगों ने भी प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में सीएम धामी ने बंगाली समाज के लोगों की ओर से लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण कर जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने हवन यज्ञ में आहुति भी डाली. उन्होंने बंगाली समाज के लोगों को संबोधित भी किया.
ये भी पढ़ेंः 'पूर्वी पाकिस्तान' हटाया तो अब 'पूर्वी बंगाल' को लेकर एतराज, पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग

अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि आज के ही दिन देश को विभाजन का दंश झेलना पड़ा था. जिसमें कई भाई बहनों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. हजारों लोगों का कत्लेआम किया गया. आज उन तमाम लोगों को याद करने का दिन है, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी. ऐसे में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मना कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की जा रही है.

Partition Vibhishika Memorial Day
हवन यज्ञ में आहुति देते सीएम धामी

बंगाली समाज के लिए सामुदायिक भवन का होगा निर्माणः उन्होंने कहा कि जल्द ही बंगाली समाज के लिए एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत सभी भाषाओं में शिक्षा में पाठ्यक्रम को लेकर क्षेत्र का आकलन किया जाएगा. जिसके तहत बांग्ला भाषा में पाठ्यक्रम किया जाएगा.

प्रमाणपत्र से हटेगा पूर्वी पाकिस्तानः सीएम धामी ने कहा कि प्रमाणपत्र में पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाने को लेकर विधानसभा से दो बार प्रस्ताव केंद्र में भेजा गया है, लेकिन किन्ही कारणों से वो सफल नहीं हो पाया है, उसे भी जल्द दूर किया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि जल्द ही लोगों के लिए किच्छा में सेटेलाइट एम्स का निर्माण होगा. जिसके लिए भारत सरकार को भूमि हस्तांतरित की जा चुकी है. जल्द ही भूमिपूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में विस्थापित बंगाली समाज नहीं कहलाएगा पूर्वी पाकिस्तानी, CM की बड़ी घोषणा

'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' कार्यक्रम में CM धामी

रुद्रपुरः स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व यानी 14 अगस्त को देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मना रहा है. इसी कड़ी में रुद्रपुर में भी बंगाली समाज की ओर से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए हवन भी किया. साथ ही ऐसे लोगों को सम्मानित भी किया, जिन्होंने 14 अगस्त 1947 को यह दंश झेला था.

  • देश के इतिहास में आज की तिथि कभी ना भूलने वाली तिथि है, वर्ष 1947 में आज ही के दिन धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ एवं लाखों भाई-बहनों को विस्थापित होना पड़ा व अपनी जान गंवानी पड़ी।

    विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर अपने मान-सम्मान एवं प्राणों की आहुति देने वाले देशवासियों को…

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 अगस्त को देश विभाजन विभीषिका स्मृति के रूप में माना रहा है. रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, केंद्रीय राज्य जहाज रानी एवं जल मार्ग मंत्री शांतनु ठाकुर ने शिरकत की. इस दौरान काफी संख्या में बंगाली समाज के लोगों ने भी प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में सीएम धामी ने बंगाली समाज के लोगों की ओर से लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण कर जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने हवन यज्ञ में आहुति भी डाली. उन्होंने बंगाली समाज के लोगों को संबोधित भी किया.
ये भी पढ़ेंः 'पूर्वी पाकिस्तान' हटाया तो अब 'पूर्वी बंगाल' को लेकर एतराज, पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग

अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि आज के ही दिन देश को विभाजन का दंश झेलना पड़ा था. जिसमें कई भाई बहनों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. हजारों लोगों का कत्लेआम किया गया. आज उन तमाम लोगों को याद करने का दिन है, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी. ऐसे में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मना कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की जा रही है.

Partition Vibhishika Memorial Day
हवन यज्ञ में आहुति देते सीएम धामी

बंगाली समाज के लिए सामुदायिक भवन का होगा निर्माणः उन्होंने कहा कि जल्द ही बंगाली समाज के लिए एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत सभी भाषाओं में शिक्षा में पाठ्यक्रम को लेकर क्षेत्र का आकलन किया जाएगा. जिसके तहत बांग्ला भाषा में पाठ्यक्रम किया जाएगा.

प्रमाणपत्र से हटेगा पूर्वी पाकिस्तानः सीएम धामी ने कहा कि प्रमाणपत्र में पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाने को लेकर विधानसभा से दो बार प्रस्ताव केंद्र में भेजा गया है, लेकिन किन्ही कारणों से वो सफल नहीं हो पाया है, उसे भी जल्द दूर किया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि जल्द ही लोगों के लिए किच्छा में सेटेलाइट एम्स का निर्माण होगा. जिसके लिए भारत सरकार को भूमि हस्तांतरित की जा चुकी है. जल्द ही भूमिपूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में विस्थापित बंगाली समाज नहीं कहलाएगा पूर्वी पाकिस्तानी, CM की बड़ी घोषणा

Last Updated : Aug 14, 2023, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.