खटीमा: दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हाल में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी. साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह के लिए करीब 119 करोड़ के आर्थिक पैकेज की भी घोषणा की.
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंडियों को लेकर सक्रिय धामी सरकार, CM ने NSA अजित डोभाल से की बात
पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार सभी गरीबों और पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. कोरोना काल में कलस्टर एवं स्वयंसेवी संस्थाएं चलाने वाली महिलाएं आर्थिक संकट में हैं, जिसको लेकर सरकार इन महिलाओं को 119 करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज दे रही है. साथ ही समूह चला महिलाओं के उत्पादों को बेचने के लिए सरकार द्वारा मार्केट भी उपलब्ध कराया जाएगा.