रुद्रपुर: भारतीय जनता पार्टी ने आज रुद्रपुर में युवा सिख सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान सीएम धामी ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. सीएम धामी ने कहा डबल इंजन सरकार सिख समुदायों की समस्याओं के लिए हमेशा खड़ी है. इस दौरान सीएम धामी ने इशारों ही इशारों में विपक्ष पर भी हमला बोला. सीएम धामी ने कहा चुनाव आते ही विपक्ष सिख समुदाय को बरगलाने का काम करेगा, लेकिन उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है. सीएम ने अपने संबोधन में समान नागरिक संहिता को जल्द लागू करने का जिक्र किया. इसके साथ ही आनंद कारज एक्ट पर भी काम आगे बढ़ने की बात कही है.
केसरिया पगड़ी में नजर आये सीएम: लोक सभा चुनाव से पूर्व भाजपा चुनावी तैयारियों में जुट गई है. सिख समुदाय को साधने के लिए रुद्रपुर में युवा सिख सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, उत्तरप्रदेश के राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान कार्यक्रम में हजारों युवा सिख युवक मौजूद रहे. कार्यक्रम में सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा संगठन मंत्री केसरिया रंग की पगड़ी में नजर आए.
-
"गुरू नानक जी और सभी देवी देवताओं के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री जी का सेवा भाव एवं अंत्योदय का संकल्प दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/7AikNycsxH
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"गुरू नानक जी और सभी देवी देवताओं के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री जी का सेवा भाव एवं अंत्योदय का संकल्प दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/7AikNycsxH
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) December 18, 2023"गुरू नानक जी और सभी देवी देवताओं के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री जी का सेवा भाव एवं अंत्योदय का संकल्प दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/7AikNycsxH
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) December 18, 2023
अपने संबोधन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा सिख समुदाय के लिए भारतीय जनता पार्टी रात दिन खड़ी है. उन्होंने कहा की गुरू नानक देव जी से लेकर दशमेश गुरू तक उनके चरण इस धरती पर पड़े हैं. सभी गुरुओं का आशीर्वाद उन्हें मिला है. उन्होंने कहा सभी गुरुओं ने राष्ट्र को प्रथम रखा और राष्ट्र और धर्म को एक सूत्र में पिरोने का काम किया. आज प्रधानमंत्री द्वारा चार सहजादों की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मानने का आह्वान किया गया.
-
LIVE: रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में युवा सिख सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/7kvHxOqeoj
">LIVE: रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में युवा सिख सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 18, 2023
https://t.co/7kvHxOqeojLIVE: रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में युवा सिख सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 18, 2023
https://t.co/7kvHxOqeoj
1984 दंगों के आरोपियों को भिजवाया जेल: सीएम धामी ने कहा सोचनीय विषय है 2014 से पूर्व केंद्र की सरकार ने इस ओर कदम भी नहीं बढ़ाया. उनके स्मरण का काम पहले नहीं हो सकता था. उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री ने कई समस्याओं को हल किया है. वो लंगर में लगने वाला जीएसटी हो या फिर विदेशों में रह रहे सिख समाज के प्रवासियों की चिंता हो या फिर करतारपुर कॉरिडोर, सभी की चिंता प्रधानमंत्री द्वारा की जा रही है. सीएम ने कहा कि 1984 के दंगों के आरोपियों को सम्मानित किया जा रहा था, तब हमारी सरकार ने मामले में एआईटी गठित कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भिजवाया. अफगानिस्तान से पवित्र गुरू ग्रंथ साहिब को सम्मान के साथ लाने का काम भी प्रधानमंत्री ने किया. उन्होंने कहा पूर्व की सरकारें भी ये काम कर सकती थीं.
पढ़ें- World Minorities Rights Day कार्यक्रम का सीएम धामी ने किया शुभांरभ, पुस्तिका का किया विमोचन
विपक्ष के महागठबंधन पर धामी ने साधा निशाना: सीएम धामी ने कहा आज सत्ता को पाने के लिए विपक्ष के कई दल एकजुट हो कर गठबंधन कर रहे हैं. ये गठबंधन देश को बचाने के लिए नहीं किया जा रहा है, बल्कि अपना अस्तित्व बचाने और अपना परिवार बचाने के लिए किया जा रहा है. जैसे ही चुनाव आते हैं तो ये लोग रंग बदलने और जनता को बरगलाने का काम करेंगे, लेकिन आप सभी को इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है.
-
"युवा सिख सम्मलेन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद सभी साथियों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/TaSiDMsIOl
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"युवा सिख सम्मलेन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद सभी साथियों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/TaSiDMsIOl
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) December 18, 2023"युवा सिख सम्मलेन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद सभी साथियों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/TaSiDMsIOl
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) December 18, 2023
सीएम धामी ने कहा, राज्य सरकार द्वारा भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. जल्द ही समान नागरिकता कानून (Uniform Civil Code) को भी लागू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही आनंद कारज एक्ट पर कैबिनेट ने मुहर लगाकर आगे कदम बढ़ाया है. बाजपुर के 20 गांवों की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा पूरे देश में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस शहीदों को याद और श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है. इसके लिए स्मृति स्थल का निर्माण किया जाएगा. आनंद कारक एक्ट को भी जल्द लागू किया जाएगा.