खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उधम सिंह नगर के दौरे पर हैं. इस दौरान खटीमा पहुंचे सीएम ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना. इस अवसर में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता खटीमा फाइबर कारखाना परिसर में मौजूद रहे.
मन की बात कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से देश की जनता से 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से जुड़ रहे हैं. धामी ने कहा कि पीएम मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देश के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हैं.
पढ़ें- लोगों से मिले सुझाव ही 'मन की बात' की असली ताकत : पीएम मोदी
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की है कि नमो ऐप के माध्यम से देश के वह लोग जो कि कुछ नया करना चाहते हैं, वह अपने उस बातों को नमो ऐप के माध्यम से पीएम से साझा कर सकते हैं. निश्चित ही मन की बात देश की जनता को नई प्रेरणा और ऊर्जा देने का काम करती है.