ETV Bharat / state

हल्द्वानी में दोस्तों को रुतबा दिखाने तमंचा लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने पकड़ा

नैनीताल और चंपावत में पुलिस ने चरस तस्कर और हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया

Etv Bharat
हल्द्वानी पुलिस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2024, 5:03 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जहां पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है तो वहीं चंपावत जिले में भी पुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि शहर में पुलिस चेकिंग कर ही थी, तभी उनकी नजर ओपन यूनिवर्सिटी के पास एक संदिग्ध पर पड़ी. पुलिस ने जब संदिग्ध की तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो यह तमंचा यूपी के खरीद कर लाया था और दोस्तों को रुतबा दिखाने के लिए वो तमंचा लेकर घूम रहा था. आरोपी के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी का नाम आकाश रस्तोगी निवासी हरिपुर शिवदत्त कॉलोनी पोस्ट अर्जुनपुर गोरापड़ाव का रहने वाला है.

चंपावत में चरस तस्कर गिरफ्तार: चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने चरस को गिफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस को 673 ग्राम चरस बरामद हुई. एसपी चंपावत अजय गणपति ने बताया कि ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत लोहाघाट पुलिस देवराडी बैंड के पास बाइक सवार को रोक कर जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 673 ग्राम चरस बरामद हुई है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चरस को पहाड़ से लाकर टनकपुर ले जा रहा था. आरोपी का नाम अरुण प्रकाश विश्वकर्मा निवासी बोरागोठ टनकपुर है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें---

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जहां पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है तो वहीं चंपावत जिले में भी पुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि शहर में पुलिस चेकिंग कर ही थी, तभी उनकी नजर ओपन यूनिवर्सिटी के पास एक संदिग्ध पर पड़ी. पुलिस ने जब संदिग्ध की तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो यह तमंचा यूपी के खरीद कर लाया था और दोस्तों को रुतबा दिखाने के लिए वो तमंचा लेकर घूम रहा था. आरोपी के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी का नाम आकाश रस्तोगी निवासी हरिपुर शिवदत्त कॉलोनी पोस्ट अर्जुनपुर गोरापड़ाव का रहने वाला है.

चंपावत में चरस तस्कर गिरफ्तार: चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने चरस को गिफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस को 673 ग्राम चरस बरामद हुई. एसपी चंपावत अजय गणपति ने बताया कि ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत लोहाघाट पुलिस देवराडी बैंड के पास बाइक सवार को रोक कर जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 673 ग्राम चरस बरामद हुई है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चरस को पहाड़ से लाकर टनकपुर ले जा रहा था. आरोपी का नाम अरुण प्रकाश विश्वकर्मा निवासी बोरागोठ टनकपुर है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.