खटीमा: अपने दो दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महाशिवरात्रि के मौके पर आज चकरपुर के प्रसिद्ध बनखंडी महादेव शिव मंदिर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने चकरपुर के प्रसिद्ध बनखंडी महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया. वहीं मुख्यमंत्री ने बनखंडी महादेव शिव मंदिर में जलाभिषेक कर राज्य की खुशहाली की कामना की. साथ ही सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. वहीं नकल विरोधी कानून बनाए जाने को लेकर सीएम धामी ने कहा कि सभी नौकरियों के लिए मेहनत करें और किसी के बरगलाने में ना आएं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया जलाभिषेक: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल दो दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे थे. जहां आज अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर खटीमा के चकरपुर स्थित प्रसिद्ध बनखंडी महादेव शिव मंदिर पहुंचे. मुख्यमंत्री धामी ने बनखंडी महादेव शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले सात दिवसीय प्रसिद्ध मेले का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर राज्य की खुशहाली और शांति की कामना की.
पढ़ें-Chardham Yatra 2023: 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा
सीएम धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर कही ये बात: इस दौरान बनखंडी महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी. वहीं मीडिया से वार्ता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर उनकी भगवान शंकर से प्रार्थना है कि राज्य में शुभ अवसर सुख और समृद्धि कायम रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है. चारधाम यात्रा भी 22 अप्रैल से शुरू होने वाली है. जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं. उम्मीद है कि पिछली बार से भी ज्यादा संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा में आएंगे.
नकल विरोधी कानून पर क्या बोले सीएम: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगरा तराई गांव स्थित अपने घर पर समस्या लेकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री ने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया और अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में नकल विरोधी कठोर कानून लागू करने पर लोगों ने खुशी जाहिर की. इस दौरान भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री के घर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं का अभिवादन स्वीकार किया.
साथ ही सभी छात्र छात्राओं को कहा कि प्रदेश में कड़ा कानून लागू होने के बाद साथ ही लोक सेवा आयोग द्वारा पूरे साल का नौकरियों की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इसलिए सभी छात्र छात्राएं मेहनत से सरकारी परीक्षाओं में भाग लें. वहीं मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने के लिए कठोर नकल विरोधी कानून लाया गया है. उनकी प्रदेश के युवाओं से अपील है कि सभी प्रदेश के युवा मेहनत से परीक्षाओं में भाग लें और किसी के भी बरगलाने में ना आए.