खटीमा: तीन महीने से तनख्वाह न मिलने के कारण सफाई कर्मचारी बेहद परेशान हैं. महीनों से तनख्वाह न मिलने के कारण कर्मचारियों के सामने आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है. जिसके चलते नाराज सफाई कर्मचारियों ने रविवार को प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारियों ने जल्द तनख्वाह नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा नगर पालिका में रविवार को सफाई कर्मचारियों ने तनख्वाह को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें पिछले 3 महीनों से तनख्वाह नहीं मिली है. जिसके कारण वह रोटी को मोहताज हो गए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि समय से तनख्वाह न मिलने के कारण वे अपने बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं. जिसके कारण स्कूलों से उनके बच्चों के नाम काट दिए गए हैं.
सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द खटीमा नगर पालिका ने उनकी पेमेंट नहीं दी तो वे भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जल्द से जल्द उनका भुगतान किया जाए. उन्होंने कहा अगर पालिका प्रशासन समय रहते उनके वेतन का भुगतान नहीं करता है तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी पालिका की होगी.