खटीमा: उत्तराखंड के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम मेला होली के अगले दिन मार्च माह में शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर सितारगंज नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा पूर्णागिरि धाम में सफाई अभियान शुरू किया गया है. हर साल सितारगंज नगर पालिका के सफाई नायक राजपाल के नेतृत्व में पर्यावरण मित्र मां पूर्णागिरि धाम दर्शन को पहुंचते हैं.
बता दें कि, मां पूर्णागिरि धाम में हर साल देशभर से लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. सितारगंज नगर पालिका के पर्यावरण मित्र हर साल मेला शुरू होने से पहले पूर्णागिरि धाम में साफ-सफाई करते हैं. इसके लिए सितारगंज नगर पालिका से पर्यावरण मित्रों का एक दल हर साल मेला शुरू होने से पहले मां पूर्णागिरि धाम दर्शन करने जाता है, जो करीब एक हफ्ता वहां रुककर पूर्णागिरि धाम की साफ-सफाई करता है. इस कड़ी में सितारगंज नगर पालिका के सफाई नायक राज्यपाल के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रों का एक दल मां पूर्णागिरि धाम को दर्शन करने पहुंचा है. वहीं, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साफ सफाई की शुरूआत की जा रही है.
पढ़ें: तहसीलदार से मारपीट का मामला, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे कोर्ट में हुए पेश
नगरपालिका सितारगंज के सफाई नायक राजपाल ने बताया कि वे हर वर्ष मेले से पहले पर्यावरण मित्रों के साथ वहां पूर्णागिरि धाम की साफ-सफाई करने जाते हैं. यह सफाई अभियान एक हफ्ते तक चलाया जाएगा.