खटीमा: सफाई कर्मचारियों को सात महीने से तनख्वाह नहीं मिली है, जिससे मजबूर होकर सफाई कर्मियों ने हाथ में कटोरा लेकर शहर में भीख मांग कर अपना विरोध जताया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका परिषद पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया.
गौर हो कि खटीमा में सफाई कर्मचारियों को सात महीनें से सैलरी नहीं मिली है. वहीं सफाई कर्मचारियों ने हाथ में कटोरा लेकर नगर में स्थानीय निवासियों से भीख मांगी. साथ ही कर्मचारियों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शनकारी सफाई कर्मचारियों ने अपना दर्द जनता से भी साझा किया. सफाई कर्मियों ने नगर पालिका प्रशासन पर त्योहार के समय भी ध्यान न देने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: यहां भगवान श्रीराम ने किया था एक रात विश्राम, सीतामढ़ी के नाम से प्रसिद्ध है ये स्थान
वहीं, सफाई कर्मियों के नेता संतोष गौरव का कहना है कि पिछले सात महीने से सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिला है. ऐसे में उनके घरों में दीपावली त्योहार में दीये खरीदने के लिए पैसे भी नहीं हैं, लेकिन नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि इसलिए मजबूरन होकर सफाई कर्मियों को त्योहार मनाने के लिए भीख मांगनी पड़ रही है, जिससे उनके घरों में भी दीये जल सकें.