ETV Bharat / state

होली@एयर स्ट्राइकः मशीनगन, मिसाइल और बम वाली पिचकारियों का छाया क्रेज - उधम सिंह नगर

दुकानदारों की मानें तो इस बार बच्चे सेना से जुड़ी पिचकारियां काफी पंसद कर रहे है. कुछ दुकानों पर तो होली से दो दिन पहले ही पिचकारियां खत्म भी हो चुकी हैं.

होली पर पिचकारियों का छाया क्रेज
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Mar 18, 2019, 11:44 PM IST

रुद्रपुर: इंडियन एयर फोर्स द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद अब उधम सिंह नगर वाले भी होली पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए तैयार हैं. उधम सिंह नगर का बाजार पूरी तरह होली के रंग में रंग चुका है. इस साल होली मार्केट में मशीनगन, मिसाइल और बम वाली पिचकारियां मिल रही हैं, जिन्हें बच्चे खूब पसंद कर रहे हैं.

पढ़ें-ढोलक-मंजीरे की थाप पर थिरक रहे होल्यार, कुमाऊंनी होली के रंग में डूबा हल्द्वानी

दुकानदारों की मानें तो इस बार बच्चे सेना से जुड़ी पिचकारियां काफी पंसद कर रहे है. कुछ दुकानों पर तो होली से दो दिन पहले ही पिचकारियां खत्म भी हो चुकी हैं. इसके अलावा डोरीमोन, स्पाइडरमैन, गैस सिलेंडर और 3डी पिचकारियों भी बाजार में छाई हुई हैं.

दुकानदारों की मानें तो 'भारत-पाकिस्तान के बीच अभी जो हालात हैं, उसका काफी असर पिचकारियों के बिजनस में देखने को मिल रहा है. लोग बड़ी-बड़ी मशीनगन और बंदूक वाली पिचकारी ले रहे हैं. बाजारों में इन पिचकारियों की इतनी डिमांड है कि अब इनकी कमी होने लगी है.

होली पर पिचकारियों का छाया क्रेज

रुद्रपुर: इंडियन एयर फोर्स द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद अब उधम सिंह नगर वाले भी होली पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए तैयार हैं. उधम सिंह नगर का बाजार पूरी तरह होली के रंग में रंग चुका है. इस साल होली मार्केट में मशीनगन, मिसाइल और बम वाली पिचकारियां मिल रही हैं, जिन्हें बच्चे खूब पसंद कर रहे हैं.

पढ़ें-ढोलक-मंजीरे की थाप पर थिरक रहे होल्यार, कुमाऊंनी होली के रंग में डूबा हल्द्वानी

दुकानदारों की मानें तो इस बार बच्चे सेना से जुड़ी पिचकारियां काफी पंसद कर रहे है. कुछ दुकानों पर तो होली से दो दिन पहले ही पिचकारियां खत्म भी हो चुकी हैं. इसके अलावा डोरीमोन, स्पाइडरमैन, गैस सिलेंडर और 3डी पिचकारियों भी बाजार में छाई हुई हैं.

दुकानदारों की मानें तो 'भारत-पाकिस्तान के बीच अभी जो हालात हैं, उसका काफी असर पिचकारियों के बिजनस में देखने को मिल रहा है. लोग बड़ी-बड़ी मशीनगन और बंदूक वाली पिचकारी ले रहे हैं. बाजारों में इन पिचकारियों की इतनी डिमांड है कि अब इनकी कमी होने लगी है.

होली पर पिचकारियों का छाया क्रेज
Intro:एंकर - भारतीय फौज द्वारा पाकिस्तान की सीमा में घुस कर एयर स्टाइक का रंग होली में भी दिखने लगा है। उधम सिंह नगर की बाजार में सेना से सम्बंधित मिसाइल युक्त पिचकारियां, गन पिचकारियां खूब बिक रही है। इसके अलावा काटूं ओर थ्री डी पिचकारियों ने बाज़ारो में जगह बनाई है। दुकानदारों की माने तो सेना से जुड़ी पिचकारियों की डिमांड बढ़ने से बाज़ारो से सेना की पिचकारियां गायब हो चुकी है।


Body:वीओ - भारतीय वायु सेना द्वारा 26 फरवरी को पाकिस्तान की सीमा में घुस कर आतंकवादियों के पेड को तहस नहस करने के बाद अब उन मिसाइलो का क्रेज होली में भी दिखाई दे रहा है। बाज़ारो में मिसाइलनुमा की पिचकारियों की डिमांड बढ़ने लगी है आलम ये है कि बाज़ारो से लोगो भारतीय सेना से जुड़े पिचकारियां,गन पिचकारियां खूब जम कर खरीदारी कर रहे है। इसके अलावा डोरीमोन,स्पाइडरमैन,गैस सिलेंडर ओर 3डी पिचकारियों ने बाज़ारो में जगह बनाई हैं। ग्राहकों का कहना है कि सेना से जुड़े रंग,पिचकारियों ओर काटून पिचकारियों को लेकर बच्चो में काफी क्रेज है ओर बच्चे इन पिचकारियों को खूब पसंद भी कर रहे है। बाइट - कौशल, ग्राहक। बाइट - मनोज, ग्राहक। वीओ - वही होली में बाजार गुलज़ार होता देख दुकानदार भी काफी खुश दिखाई दे रहे है। दुकानदारों का कहना है कि सेना से जुड़े तमाम तरह के पिचकारियां ओर रंग बाज़ारो में आये हुए है। ओर ग्राहकों को काफी पसंद भी आ रहे है। बाज़ारो में इन पिचकारियों की इतनी डिमांड है कि अब बाज़ारो में इनकी कमी होने लगी है। बाइट -रमेश कुमार, दुकानदार। बाइट - चमन सागर, दुकानदार।


Conclusion:फाइनल वीओ - सेना के हथियारों का रंग अब होली में भी देखने को मिल रहा है आलम ये है कि सेना से जुड़े तमाम पिचकारियां ओर रंगों को लोग खूब जम कर खरीद रहे है। राकेश रावत ईटीवी भारत रुद्रपुर।
Last Updated : Mar 18, 2019, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.