रुद्रपुर: इंडियन एयर फोर्स द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद अब उधम सिंह नगर वाले भी होली पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए तैयार हैं. उधम सिंह नगर का बाजार पूरी तरह होली के रंग में रंग चुका है. इस साल होली मार्केट में मशीनगन, मिसाइल और बम वाली पिचकारियां मिल रही हैं, जिन्हें बच्चे खूब पसंद कर रहे हैं.
पढ़ें-ढोलक-मंजीरे की थाप पर थिरक रहे होल्यार, कुमाऊंनी होली के रंग में डूबा हल्द्वानी
दुकानदारों की मानें तो इस बार बच्चे सेना से जुड़ी पिचकारियां काफी पंसद कर रहे है. कुछ दुकानों पर तो होली से दो दिन पहले ही पिचकारियां खत्म भी हो चुकी हैं. इसके अलावा डोरीमोन, स्पाइडरमैन, गैस सिलेंडर और 3डी पिचकारियों भी बाजार में छाई हुई हैं.
दुकानदारों की मानें तो 'भारत-पाकिस्तान के बीच अभी जो हालात हैं, उसका काफी असर पिचकारियों के बिजनस में देखने को मिल रहा है. लोग बड़ी-बड़ी मशीनगन और बंदूक वाली पिचकारी ले रहे हैं. बाजारों में इन पिचकारियों की इतनी डिमांड है कि अब इनकी कमी होने लगी है.