सितारगंज: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नानकमत्ता साहिब पहुंचकर गुरुद्वारे में मत्था टेका और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. वहीं, स्थानीय जनता को सौगात देते हुये सीएम ने करोड़ों की लागत से बनने वाले विकास भवन व पार्किंग का शिलान्यास भी किया.
पढ़ें:भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने पर काम जारी: निर्मला सीतारमण
नानकमत्ता साहिब पहुंचकर मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के साथ बैठक की. इस मौके पर सीएम ने कहा कि वो अमावस्या के पवित्र दिन नानकमत्ता गुरुद्वारे के दर्शन करने पहुंचे हैं. शुक्रवार का दिन सिख समाज में बहुत पवित्र माना जाता है. उन्होंने कहा कि देश भर में गुरू नानक जी के 350वें वर्ष को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसलिए आज के दिन नानकमत्ता गुरुद्वारा पहुंचकर सभी सिख धर्म के अनुयायियों को गुरू नानक देव जी के 350 वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं.
वहीं, नानकमत्ता के विकास और पार्किंग की समस्या का समाधान करते हुए सीएम ने 1 करोड़ 71 लाख से बनने बाले थारू विकास भवन का शिलान्यास किया साथ ही 95 लाख रुपये से बनने वाली पार्किंग का भी शिलान्यास किया.
पढ़ें:कलियुग के 'भागीरथ' हैं बिगन साव, 47 सालों से जल संरक्षण है इनका जुनून
इसके बाद मुख्यमंत्री डेरा कार सेवा पहुंचे जहां स्व0 बाबा फ़ौजा सिंह, बाबा टहल सिंह, बाबा हरबंश सिंह की सालाना बरसी पर चल रहे संत समागम में शिरकत की. इस अवसर पर सिख समुदाय ने तीन सूत्रीय मांग पत्र सीएम को सौंपा, जिसमें विशेष तौर पर सूखी ढांग से रीठा साहिब को जाने के लिए सीधे राजमार्ग की मांग की गई. इस बीच विद्युत कार्य करते हुए हुई धीरज नेगी की मौत पर पत्नी ने दो बच्चों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई.
पढ़ें:कई बड़े बैंकों के विलय का एलान, जानें कहां होंगे बदलाव
उधर, पंतनगर में शिक्षकों की हड़ताल के चलते बीते एक महीने से ठप पड़ी पढ़ाई को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के हित में शिक्षक संगठन को हड़ताल तुरंत वापस लेनी चाहिए. शिक्षकों की मांगों पर अवश्य विचार किया जायेगा. उधम सिंह नगर के इस दौरे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, धन सिंह रावत, विधायक पुष्कर सिंह धामी और विधायक प्रेम सिंह राणा भी मौजूद रहे.