सितारगंजः वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. जिसके देश के कोने-कोने में प्रवासी लोग फंसे हुए हैं. सितारगंज में भी छत्तीसगढ़ से तमाशा दिखाने आए 14 लोगों का परिवार फंसा हुआ है. ऐसे में इनके सामने खाने पीने के भी लाले पड़ गए हैं. इनकी हालत अब काफी दयनीय हो गई है. पेट भरने के लिए छोटे-छोटे बच्चे भीख मांगने को मजबूर हो गए हैं.
एक व्यापारी ने इन परिवारों की बेहाली की खबर नगर पालिका अध्यक्ष तक पहुंचाई, जिसके बाद चेयरमैन हरीश दुबे और सभासद रवि रस्तोगी आनन-फानन में बंगाली कॉलोनी पहुंचे और भूख प्यास से बेहाल छत्तीसगढ़ के नट परिवार का हाल चाल जाना और मामले को तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी से अवगत कराया.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में क्यों लगे 'भारत-नेपाल मैत्री जिंदाबाद' के नारे, जानिए खबर
उन्होंने नट (कलंदर) परिवार से भीख न मांगने की अपील भी की. सभासद रवि रस्तोगी ने बताया प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है. नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने प्रभावितों से भीख न मांगने की अपील करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.