गदरपुर: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर गदरपुर में कार्यक्रम आयोजित किया. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजीव महाजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शिवाजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया.
बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. उनका पूरा नाम शिवाजी भोंसले था. उन्होंने बचपन में ही राजनीति और युद्ध की शिक्षा ली थी. वीर शिवाजी 6 जून 1674 को मुगलों को परास्त कर लौटे तब उनका मराठा शासक के रूप में राज्याभिषेक हुआ था.
ये भी पढ़े: उत्तराखंडः आज पांच जिलों में बारिश की संभावना, ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
वहीं डॉ. राजीव ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया.