ETV Bharat / state

पुरानी सब्जी मंडी अग्निकांड: पीड़ितों को बांटे गए सहायता के चेक

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 1:51 PM IST

29 सितंबर को काशीपुर के मेन बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी में रात के समय भीषण अग्निकांड होने से 60 से अधिक दुकानदारों का सामान जलकर खाक हो गया था. इन्हें आज मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से बारह लाख बीस हजार की सहायता राशि के चेक बांटे गए.

kashipur
काशीपुर

काशीपुर: 2 महीने पूर्व पुरानी सब्जी मंडी में हुए भीषण अग्निकांड के 65 पीड़ित दुकानदारों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से बारह लाख बीस हजार की सहायता राशि के चेक बांटे गए. काशीपुर नगर निगम सभागार में स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, उपजिलाधिकारी गौरव कुमार और भाजपा प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता ने चेक वितरित किये.

जिन 65 दुकानदारों को सहायता राशि का वितरण किया गया, उनमें से 11 दुकानदारों को ₹50 हजार के चेक, 15 दुकानदारों को ₹25 हजार के चेक, 20 दुकानदारों को ₹10 हजार के चेक व 19 दुकानदारों को ₹5 हजार के चेक सहायता राशि के रूप में वितरित किया गये.

पढ़ें- शादी समारोह में हुए फूड प्वाइजनिंग का मामला, 6 लोग हायर सेंटर रेफर

इस अवसर पर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि अग्निकांड के तुरंत बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुमाऊं आयुक्त को अग्निकांड पीड़ितों के हुए नुकसान की तत्काल रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए थे. जिसके बाद अब सभी दुकानदारों को सहायता राशि दी गई है. लगभग दो माह के इंतजार के बाद उन्हें चेक मिले.

बता दें कि, बीते 29 सितंबर को काशीपुर के मेन बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी में रात के समय भीषण अग्निकांड होने से 60 से अधिक दुकानदारों का सामान जलकर खाक हो गया था. अग्निकांड इतना भीषण था कि फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया था. इस अग्निकांड से अधिकतर पीड़ित दुकानदारों के आगे रोजी-रोटी का संकट गहरा गया था. उपजिलाधिकारी गौरव कुमार के मुताबिक अग्निकांड के दौरान जिनका समान चोरी हुआ था उन्हें 5,000 रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किये गए हैं.

काशीपुर: 2 महीने पूर्व पुरानी सब्जी मंडी में हुए भीषण अग्निकांड के 65 पीड़ित दुकानदारों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से बारह लाख बीस हजार की सहायता राशि के चेक बांटे गए. काशीपुर नगर निगम सभागार में स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, उपजिलाधिकारी गौरव कुमार और भाजपा प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता ने चेक वितरित किये.

जिन 65 दुकानदारों को सहायता राशि का वितरण किया गया, उनमें से 11 दुकानदारों को ₹50 हजार के चेक, 15 दुकानदारों को ₹25 हजार के चेक, 20 दुकानदारों को ₹10 हजार के चेक व 19 दुकानदारों को ₹5 हजार के चेक सहायता राशि के रूप में वितरित किया गये.

पढ़ें- शादी समारोह में हुए फूड प्वाइजनिंग का मामला, 6 लोग हायर सेंटर रेफर

इस अवसर पर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि अग्निकांड के तुरंत बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुमाऊं आयुक्त को अग्निकांड पीड़ितों के हुए नुकसान की तत्काल रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए थे. जिसके बाद अब सभी दुकानदारों को सहायता राशि दी गई है. लगभग दो माह के इंतजार के बाद उन्हें चेक मिले.

बता दें कि, बीते 29 सितंबर को काशीपुर के मेन बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी में रात के समय भीषण अग्निकांड होने से 60 से अधिक दुकानदारों का सामान जलकर खाक हो गया था. अग्निकांड इतना भीषण था कि फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया था. इस अग्निकांड से अधिकतर पीड़ित दुकानदारों के आगे रोजी-रोटी का संकट गहरा गया था. उपजिलाधिकारी गौरव कुमार के मुताबिक अग्निकांड के दौरान जिनका समान चोरी हुआ था उन्हें 5,000 रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किये गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.