काशीपुर: उत्तराखंड में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक फर्जी पुलिस वाले ने ज्वैलर्स को अपने चाल में फंसाकर लाखों रुपए के जेवरात ठग लिए. मामला मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का है.
काशीपुर के मोहल्ला किला में सुभाष चंद्र वर्मा की ज्वैलरी दुकान है. सुभाष ने बताया कि गुरुवार सुबह को करीब आठ बजे उसने दुकान खोली थी, तभी करीब 8.30 बजे बाइक सवार बुर्जुग व्यक्ति उसकी दुकान पर आया और खुद को पुलिसकर्मी बताया. उसने सुभाष को बताया कि वो कोतवाली से आया है.
पढ़ें- रुड़की में बाइक सवार दंपति और बच्चे को ट्रक ने कुचला, बाप-बेटे की मौत
सुभाष के मुताबिक आरोपी ने कहा कि उसके घर में शादी है और उसे कुछ जेवरात खरीदने हैं. सुभाष ग्राहक बनकर आरोपी को दुकान में बैठा लिया. इसके बाद सुभाष सोने की पांच अंगूठी, गले का लॉकेट और बच्चे की कान की बालियां लेकर आया. हालांकि उसे कुछ भी पंसद नहीं आया.
सुभाष ने कुछ और आभूषण लेने के लिए पास की दुकान में चला गया है. इसी बीच फर्जी पुलिसवाला आभूषण लेकर फरार हो गया. सुभाष जब वापस आया तो सब कुछ साफ देखकर उसके होश उड़ गए. आभूषणों की कीमत करीब दो लाख रुपए थी.
पढ़ें- काशीपुर पुलिस ने 5 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, 10 बाइकें बरामद
सुभाष ने तभी मामले की सूचना पुलिस को दी. कोतवाल जीबी जोशी तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.