खटीमा: देश भर में साइबर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को पकड़ने में चंपावत पुलिस को सफलता मिली है. फेसबुक आईडी हैक कर लोगों से लाखों रूपयों की ठगी करने वाले शातिर गैंग के दो अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधियों को मथुरा व अलवर राजस्थान से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते कुछ माह में चंपावत जनपद में फेसबुक आईडी हैक कर लोगों से पैसे ठगने के कई मामले दर्ज हुए हैं.
इन मामलों के खुलासे को लेकर साइबर सेल ने फर्जी फोन पे, गूगल पे, पेटीएम व ऑनलाइन बैंकों की डिटेल के माध्यम से अज्ञात अभियुक्तों की पहचान की तो उनके अलवर, राजस्थान एवं थाना गोवर्धन मथुरा क्षेत्र के होने का पता चला. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम अलवर राजस्थान भेजी गई, जहां से अभियुक्त साकिर, निवासी अलवर राजस्थान को थाना गोविंदगढ़ अलवर राजस्थान से तथा अभियुक्त तालिम खान को जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त अलवर राजस्थान एवं गोवर्धन मथुरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तथा इनका गिरोह टटलू गैंग नाम से विख्यात है, जो साइबर अपराध फेसबुक आईडी हैक कर मैसेन्जर के माध्यम से व्यक्ति के दोस्तों रिश्तेदारों से रुपयों की मांग करते थे और अपने विश्वास में लेकर ठगी करते थे.
यह भी पढे़ं-हरिद्वार: नाबालिग से रेप और हत्या का मामला, एक लाख के इनामी आरोपी का भाई गिरफ्तार
अभियुक्तों के खातों में लाखों रुपयों का लेनदेन होना पाया गया है. यह लोग अपने गैंग को मथुरा तथा राजस्थान के अलवर से संचालित करते थे तथा छोटे-छोटे गैंग बनाकर यह लोग काम करते हैं. अपराधी फर्जी फोन पे गूगल पे, पेटीएम के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर पैसे को ऑनलाइन बैंक अकाउंट में डालकर निकाल देते थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.