बाजपुर: कृषि उत्पादन मंडी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष सत्यभूषण सिंघला ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान सत्यभूषण सिंघला ने कहा कि वे किसानों और व्यापारियों को साथ लेकर चलेंगे. साथ ही मंडी समिति के विकास और किसानों की स्थिति को बेहतर करने की दिशा में कार्य करेंगे. इस मौके पर सूबे के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे सहित किसान और व्यापारी भी मौजूद रहे.
बाजपुर में शुक्रवार को मंडी समिति प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष सत्यभूषण सिंघला ने कार्यभार संभाला. इस मौके बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने व्यवसायी एवं किसान सत्यभूषण सिंघला के नाम पर मोहर लगाकर दूरदर्शिता का परिचय दिया है. सत्यभूषण सिंघला ने कहा कि उन्होंने इस पद की कभी लालसा नहीं थी. लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है. जिसका वे पूरी इमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर ऋषिकेश एम्स में बरती जा रहे विशेष एहतियात
उन्होंने आगे कहा कि अब मंडी समिति से जुड़े किसानों और व्यापारियों को साथ लेकर चलने का समय आ गया है. सबको साथ लेकर मंडी समिति विकास का खाका तैयार करेगा. उन्होंने किसानों और व्यापारियों से समय-समय पर सहयोग देने की भी बात कही. इस दौरान पूर्व सांसद बलराज पासी और दर्जा मंत्री राजेश कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं दी.