बाजपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों से लौटे प्रवासियों को प्रदेश सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है. जिसके चलते उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में घर लौटे प्रवासी स्वरोजगार अपनाने की चाह रहे है. जिसके लिए ये बेरोजगार युवा लोन के लिए आवेदन किए थे. इन्हीं युवाओं का आज सीडीओ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंटरव्यू लिया, साथ ही स्वरोजगार के प्रति युवक कितने गंभीर हैं, इसे परखने की भी कोशिश की.
बता दें कि कोविड- 19 के चलते अनेकों प्रवासी मजदूर जहां काम धंधे छोड़ वापस अपने अपने घर आ गये हैं. वहीं, अनेकों लोग ऐसे भी हैं जिनके सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है. ऐसे में अब सरकार युवकों को स्वरोजगार देने के प्रति गंभीर है. इसी के चलते बुधवार को तहसील परिसर में स्थित स्वान केंद्र में स्वरोजगार के लिये लोन लेने वाले युवकों का वीडियो इंटरव्यू लिया गया. यह इंटरव्यू सीडीओ द्वारा लिया गया और इस इंटरव्यू में 45 लोगों ने प्रतिभाग किया.
ये भी पढ़ें :धंसारा गांव में दो पक्षों में मारपीट, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के भाई घायल
तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान ने बताया कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिये लोगों ने जिला उ़द्योग केंद्र में लोन के लिये आवेदन किया था. जिसको लेकर आज स्वान केंद्र में सीडीओ द्वारा आवेदकों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इंटरव्यू किया गया है. उन्होंने बताया कि जो लोग इंटरव्यू में पास होंगे उनको लोन मुहैया कराने के लिये आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.