खटीमा: उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा के सरकारी अस्पताल में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. बीती रात टनकपुर रोड पर बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में घायल पूर्व सैनिक की मौत हो जाने से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही डॉक्टर के साथ अभद्रता करने का आरोप भी है. वहीं इस मामले में डॉक्टर ने पुलिस थाने में तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
बीते रविवार को सड़क हादसे में पूर्व सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत से गुस्साए परिजनों ने सरकारी अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर डॉक्टर के साथ अभद्रता की, जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
ये भी पढ़ें: हिमालयन कॉन्क्लेवः अहम मुद्दों पर चर्चा कर रहे 11हिमालयी राज्यों के प्रतिनिधि
टनकपुर रोड पर उत्तराखण्ड रोडवेज की बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार पूर्व सैनिक अनिल बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर तोड़फोड़ की. साथ ही रात्रि ड्यूटी में तैनात डॉक्टर वीपी सिंह से अभद्रता की. डॉक्टर को अपनी जान बचाने के लिए एक कमरे में छुपना पड़ा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए परिजनों को शांत कर डॉक्टर वीपी सिंह को कमरे से बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर वीपी सिंह की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.